बिहार व्हीलचेयर रग्बी टीम ने जीता कांस्य पदक
बिहार व्हील चेयर रग्बी टीम ने ग्वालियर में आयोजित 6ठी राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। टीम ने कर्नाटक को 9-5 से हराया। प्रशिक्षक कुमार आदित्य और कप्तान...
पूसा,निज संवाददाता बिहार व्हील चेयर रग्बी टीम ने ग्वालियर में आयोजित 6ठी राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते तृतीय स्थान पाकर कांस्य पदक जीता। टीम ने व्हीलचेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया, रग्बी इंडिया एवं पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में 30 सितंबर से 02 अक्तूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में यह उपलब्धि हासिल की। मध्यप्रदेश के नवनिर्मित (देश के एकलौते दिव्यांगों के लिए) स्टेडियम अटल बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर फॉर डीजेबीलिटि स्पोर्ट्स में बिहार टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक की टीम को 9-5 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया। टीम के प्रशिक्षक व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पूसा(डायट) के व्याख्याता कुमार आदित्य की रणनीति एवं कप्तान शैलेश कुमार का लीडरशीप ने जीत को आसान बना दिया। टीम के अन्य खिलाड़ियों में दीपक सिंह, राजीव कुमार, धीरज कुमार, दीपक शर्मा, राकेश कुमार, राहुल दयाल, अमित सिंह, दीपक कुमार शामिल रहे। मैनेजर के रूप में ज्योति माला एवं फिजियो डॉ.विवेक सिन्हा आदि ने टीम को निरंतर प्रोत्साहित किया। बिहार टीम के बेहतर प्रदर्शन पर पूर्व नि:शक्तता आयुक्त शिवाजी कुमार, बिहार पैरा स्पोर्ट्स के सचिव संदीप कुमार, सुगंध नारायण, डायट पूसा के व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, डॉ. अंकिता, डॉ. रूबी, मयूराक्षी मृणाल, संयोग कुमार प्रेमी, मो. रिजवान अंसारी, अनिल पाठक, कंचन माला, प्रशांत भास्कर आदि ने शुभकामनाएं दीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।