Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBihar Budget 2025 Students Celebrate Degree College Announcements in Rosda

जिले के 20 प्रखंडों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, छात्रों ने जतायी खुशी

बिहार बजट 2025 की घोषणा के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। अभाविप के जिला सह संयोजक ने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपये के शिक्षा खर्च से जिले में डिग्री कॉलेजों की स्थापना होगी। इससे छात्रों को उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 5 March 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
जिले के 20 प्रखंडों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, छात्रों ने जतायी खुशी

रोसड़ा, निज संवाददाता । बिहार बजट 2025 की घोषणा के बाद से जहां बजट को लेकर तरह-तरह की प्रतिकियाएं चल रही हैं । वहीं छात्रों के बीच बजट को लेकर काफी प्रसन्नता व्याप्त है। मंगलवार को छात्र-छात्राओं व छात्र संगठनों ने बजट में हुए घोषणाओं के प्रति हर्ष जताया। अभाविप की यूआर कॉलेज इकाई ने बैठक कर प्रसन्नता जाहिर की। अभाविप के जिला सह संयोजक कौशल किशोर राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ खर्च के एलान का सीधा असर जिला में दिखेगा। जिला के 20 प्रखंडों में कई ऐसे हैं जहां के छात्रों को पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में बजट में सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाने की घोषणा से यहां खुशी की लहर है। रोसड़ा अनुमंडल के छह प्रखंडों में मात्र दो अंगीभूत डिग्री कॉलेज हैं। बजट में डिग्री कॉलेज खोलने पर अभिभावक से लेकर छात्र सभी खुश हैं। खासकर लड़कियों के अभिभावकों ने इस निर्णय से बेहद खुश हैं।।उनका कहना है कि प्रखंड में डिग्री कॉलेज हो तो उनकी बेटियां भी आगे की पढ़ाई कर पाएंगी। उच्च शिक्षा के लिए जिला मुख्यालय या अनुमंडल मुख्यालय पहुंचना सभी के लिए संभव नहीं हो पाता है। जो छात्र एडिमशन ले लेते हैं वह भी पढ़ाई करने कभी-कभी ही जा पाते हैं। रोसड़ा के उदयनाचार्य कॉलेज में सिर्फ अनुमंडल क्षेत्र ही नहीं बल्कि सीमावर्ती जिलों के निकटवर्ती प्रखंडों से भी छात्रों का आना होता है। करीब 30 से 40 किमी की परिधि से छात्र-छात्राएं यहां नामांकन कराते हैं, जिन्हें प्रतिदिन वर्ग के लिए कॉलेज आना संभव नहीं हो पाता है। अब पर प्रखंड में डिग्री कॉलेज खुलने के बाद से इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी और छात्रों को अपनी उच्च स्तरीय पढ़ाई पूरी करने में सहूलियत होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें