मात्र एक माह की पढ़ाई, पूछे एक वर्ष के सिलेबस से प्रश्न
पटोरी व आसपास के स्कूलों में 11वीं के छात्रों से मासिक परीक्षा में पूरे साल के सिलेबस से प्रश्न पूछे गए। छात्रों की पढ़ाई केवल 15-20 दिन हुई थी। इससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। नामांकन 5 जुलाई से 22...
शाहपुर पटोरी, निज संवाददाता। पटोरी व आसपास के क्षेत्रों में 23 अगस्त से सभी स्कूल-कॉलेज में 11वीं और 12वीं के अगस्त माह की मासिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जारी है। इस परीक्षा में 11वीं बायोलॉजी की परीक्षा शनिवार को द्वितीय पाली में हुई। 11वीं कक्षा में नव नामांकित छात्र-छात्राओं की पढ़ाई अधिकतम 15 से 20 दिन ही हुई है, परंतु बोर्ड ने उनसे पूरे एक वर्ष के सिलेबस से प्रश्न पूछ लिया है। इस व्यवस्था से छात्र-छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ी। विदित हो कि इस वर्ष 11वीं के छात्रों का नामांकन 5 जुलाई से प्रारंभ हुआ, जो 22 अगस्त तक जारी रहा। ऐसी स्थिति में किसी भी स्कूल कॉलेज में अधिकतम 10 से 15 दिनों तक ही 11वीं की पढ़ाई हो सकी। लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार 24 अगस्त की द्वितीय पाली में आयोजित जीव विज्ञान की 11वीं की मासिक परीक्षा में पूरे एक वर्ष के सिलेबस से प्रश्न पूछा है। एसएस कॉलेज हवास के सुमन कुमार, एजेएम कॉलेज की प्रियंका कुमारी ने बताया कि बगैर पढ़ाये हुए चैप्टर से प्रश्न पूछे जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्ञात हो कि 11वीं कक्षा के जीव विज्ञान विषय में छात्र-छात्राओं को कुल पांच यूनिट क्रमश: सजीव जगत एवं जैव विविधता, पौधे तथा जंतुओं में संरचनात्मक संगठन, कोशिका, पादप शरीर क्रिया विज्ञान एवं मानव शरीर क्रिया विज्ञान का अध्ययन करना है। किसी भी स्थिति में 11वीं कक्षा में नव नामांकित छात्र-छात्राओं को राज्य की किसी भी संस्था में एक माह के अंदर एक यूनिट की पढ़ाई नहीं कराई जा सकती है। लेकिन इसकी अनदेखी करते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं की पहली मासिक परीक्षा में सभी पांच यूनिट से प्रश्न पूछ डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।