°विधायक से की गई धांधली की शिकायत
विभूतिपुर में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा महथी टोले आलमपुर पर लाभुकों ने धांधली का आरोप लगाते हुए विधायक को आवेदन दिया है। लाभार्थियों का कहना है कि सिक्योरिटी के तौर पर पैसे लेने के बावजूद उन्हें ऋण...
विभूतिपुर। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा महथी टोले आलमपुर पर लाभुकों ने धांधली का आरोप लगाते हुए विधायक को आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि जिला गव्य विकास योजना अंतर्गत समस्तीपुर कार्यालय से ऋण स्वीकृत होकर यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा महथी टोले आलमपुर आया। जिसके करीब 6 माह बीतने को है। कुछ लाभार्थी से सिक्योरिटी के तौर पर 20 से 25 हजार रुपये ले लिया गया फिर भी ऋण नहीं दिया गया है। इसकी शिकायत डीएम, एसपी, एलडीएम को आवेदन के माध्यम से करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अभी तक नहीं हुआ। जिला गव्य विकास योजना के द्वारा लोगों को जमा पावती रसीद भी मिला हुआ है। लाभार्थी लक्ष्मण राम, काजल कुमारी, कविता कुमारी, श्वेता कुमारी, हेमजीत कुमार, गुड्डी देवी आदि ने विधायक को आवेदन देते हुए समस्या का हल नहीं होने पर बाध्य होकर उक्त बैंक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।