नागरिकता के लिए प्रदर्शन का लिया निर्णय
उजियारपुर के विरनामा तुला पंचायत के बंजारों ने रविवार को एक बैठक में मतदाता सूची में नाम, आधार कार्ड, 5 डिसमिल जमीन, पक्का मकान, राशन कार्ड और बच्चों के विद्यालय में नामांकन की मांग की। 24 अक्टूबर को...
उजियारपुर। विरनामा तुला पंचायत के सुपौल वार्ड एक में रहने वाले बंजारों की रविवार को माले के शाखा सचिव रामचन्द्र राय की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी बंजारा का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, आधारकार्ड बनाने, सभी परिवार को 5 डिसमिल जमीन देने, पक्का मकान देने, राशनकार्ड बनाने, बंजारा के बच्चे को विद्यालय में नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को लेकर 24 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि आजादी के 75 बर्ष बीत जाने के बाद भी बंजारा परिवार को स्थायी नागरिकता नही दी गई है। बैठक में भल्लू बंजारा, तारणी बंजारा, जमीला बंजारा, सुरेश बंजारा सहित दो दर्जन से अधिक बंजारा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।