Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsBaba Vishwakarma Puja Celebrated with Enthusiasm in Rosera

विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार में रही चहल-पहल

रोसड़ा में बाबा विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। बाजार में रौनक बनी रही, हालांकि बारिश ने थोड़ी बाधा डाली। पंडाल सजाने के लिए लोग खरीदारी कर रहे हैं। पूजा का खास महत्व है, खासकर धातु के...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरTue, 17 Sep 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

रोसड़ा, निज संवाददाता। शहर के कई विभिन्न चौक-चौराहों सहित कई प्रतिष्ठानों में बाबा विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पूजा को लेकर सोमवार को बाजार में भी चहल-पहल दिखी। हालांकि सुबह से रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश ने बाजार की रौनक में थोड़ी खलल जरूर डाली। बावजूद बाजार में खरीदार की मौजूदगी दिखी। इधर, कई जगहों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। हर साल एक ही दिन कन्या संक्राति को बाबा विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। खासकर वैसे लोग जो धातुओं से बने वस्तुओं को कारोबार करते हैं। उनके लिए विश्वकर्मा पूजा काफी महत्वपूर्ण माना गया है। जिसको लेक फैक्ट्रियां, वर्कशाप, शिल्पकार, गैरेज, औद्योगिक घरानों में विश्वकर्मा पूजा को धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही है। पूजा पंडालों को आकर्षक रूप से सजाने के लिए लोग फूल मालाओं, आकर्षक लाइटों व आर्टिफिशियल फूल पत्तों सहित कई सजावट के सामानों की खरीददारी करते दिखे। इस दौरान अधिकतर महिलाएं पूजा में लगने वाली साम्रगियों की खरीददारी करती दिखीं। सोमवार की दोपहर बाद लोग विभिन्न साधनों से बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा को जयकारों के साथ ले जाते देखे गए। घरों व छोटे प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना के लिए लोग छोटी प्रतिमाओं की खरीददारी कर ले जाते दिखे। संस्कृत उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त एचएम पंडित बौआकांत झा ने बताया कि हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान ब्रह्मा जी द्वारा सृष्टि निर्माण में बाबा विश्वकर्मा ने अपना सहयोग किया था। देवी देवताओं के अस्त्र-शस्त्र का निर्माण भी बाबा विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है। सृष्टि निर्माण के बाद से ही बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की जाने लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें