बदमाशों ने की सात राउंड फायरिंग, बाल बाल बचा युवक
कल्याणपुर के मुक्तापुर गांव में शुक्रवार रात को बदमाशों ने सोनू कुमार की हत्या करने की कोशिश की। सात राउंड फायरिंग के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा और एक देसी पिस्टल बरामद...
कल्याणपुर, एक संवाददाता। कल्याणपुर थाने के मुक्तापुर गांव में शुक्रवार देर रात तीन बाइक पर सवार बदमाशों ने बद्री राय के पुत्र सोनू कुमार की हत्या करने की नीयत से सात राउंड फायरिंग की। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। बदमाशों का निशाना बना युवक भी बाल बाल बच गया। गोली की आवाज सुन लोगों को जुटते देख बाइक सवार सभी बदमाश भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष विकास केशव, अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा एवं दारोगा राहुल राजहंस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा बरामद किया। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए की गयी छापेमारी में एक देसी पिस्टल व शराब की बोतल जब्त की। पुलिस ने कोल्हुआरा गांव में छापेमारी के दौरान वीरू पासवान के पुत्र शिव कुमार पासवान के घर से देसी पिस्टल एवं शराब बरामद की। वहीं राजेंद्र पासवान के पुत्र वीरू पासवान एवं अरविंद कुमार तथा धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रोशन कुमार को गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस को देखते ही अमरनाथ पासवान का पुत्र कोपनाथ उर्फ गोलू, उपेंद्र पासवान का पुत्र दीपक पासवान उर्फ मच्छर एवं सुखलाल पासवान का पुत्र भुल्ला भागने में सफल रहा। इस संबंध में प्राथमिकी के लिए थाने में दिये गये आवेदन में सोनू ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व समस्तीपुर से घर लौटने के दौरान वह कोलुआरा गांव में बाइक से गिर गया था। जिसके बाद शिव कुमार पासवान से उसकी नोक झोंक व मारपीट हुई थी। इसी कारण जान मारने की नीयत से उसके घर पर बदमाशों ने फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बच गया। दारोगा राहुल राजहंस के बयान पर देसी पिस्टल एवं शराब बरामदी मामले में भ्दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्रशिक्षु डीएसपी व थाना अध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार युवकों को समस्तीपुर कोर्ट भेजने के बाद फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।