Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुरAncient Nandi Statue Goes Missing from Gaurishankar Temple in Tajpur

गौरीशंकर मंदिर से बसहा गायब, चोरी की आशंका

ताजपुर के गौरीशंकर मंदिर से बसहा (नंदी) गायब हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी है। मंदिर की कमेटी ने बताया कि यह प्राचीन मूर्ति शिवलिंग के बगल में स्थापित थी। मामले की सूचना ताजपुर नप अध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 23 Oct 2024 10:24 PM
share Share

ताजपुर, निज संवाददाता। ताजपुर पुरानी बाजार स्थित गौरीशंकर मंदिर से बसहा गायब है। आशंका है कि किसी ने बसहा (नंदी) की चोरी कर ली है। मंदिर कमेटी के त्रिलोकनाथ उपाध्याय ने बताया कि यह मंदिर अति प्राचीन है। मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग के बगल में ही प्राचीन बेशकीमती पत्थर से निर्मित बसहा नंदी स्थापित था। जब लोग पूजा करने आए तो बसहा को गायब देखा। इससे श्रद्धालुओं में नाराजगी है। उन्होंने बताया कि मामले से ताजपुर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया है। अभी तक पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई है। स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्त्रोतों से खोजबीन की जा रही है। बताया जाता है कि वर्षों पूर्व ताजपुर थाना चौक स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से भी अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें