Hindi NewsBihar NewsSamastipur News78th Independence Day Celebrated with Flag Hoisting by SDO Priyanka Kumari at Chhatradhari School Dalsinghsarai

दलसिंहसराय में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना

दलसिंहसराय के छत्रधारी स्कूल में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एसडीओ प्रियंका कुमारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन किया और अनुमंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 16 Aug 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on
दलसिंहसराय में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर छत्रधारी स्कूल दलसिंहसराय के मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में एसडीओ प्रियंका कुमारी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अनुमंडल प्रशासन की ओर से सभी को शुभकामनायें देते हुये एसडीओ ने भारत की स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों को न्योछावर करनेवाले अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। वहीं समाज कल्याण की सरकारी योजनाओं के साथ ही विकास योजनाओं की चर्चा कर अनुमंडल में की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व सिविल कोर्ट परिसर में एसीजेएम तृतीय विवेक चंद्र वर्मा, अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष बिनोद समीर ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार नगर परिषद कार्यालय में मुपा आभा सुरेका, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ, पुलिस कार्यालय पर एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने समारोह पूर्वक राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। इसी प्रकार अनुमंडलीय प्रेस क्लब में पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख संजीव कुमार, थाना में पुनि सह इंस्पेक्टर राकेश कुमार रंजन ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया। आरबी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य प्रो.संजय झा, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन में मनोज कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावे महादलित टोला, सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों, पार्टी कार्यालयों, बीमा व बैंक की शाखाओं तथा व्यवसायिक संगठनों द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाता गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें