Hindi Newsबिहार न्यूज़समस्तीपुर28 000 Applications Submitted for Special Land Survey in Hasanpur

भूमि सर्वे से संबंधित 28 हजार आवेदन हुए जमा

हसनपुर प्रखंड में विशेष भूमि सर्वेक्षण के लिए 28,000 रैयतों ने आवेदन जमा किया है। आवेदन को जांचोपरांत अपलोड किया गया है। मराची उजागर सरकार पंचायत भवन में भूमि सर्वे कार्यालय संचालित है। आवेदन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 16 Oct 2024 12:08 AM
share Share

हसनपुर। विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर हसनपुर प्रखंड में 28 हजार रैयतों ने आवेदन जमा किया है। जांचोपरांत उक्त आवेदन को अपलोड कर दिया गया है। आफलाइन एवं आनलाइन आवेदन जमा करने का प्रावधान है। हसनपुर के मराची उजागर सरकार पंचायत भवन में भूमि सर्वे कार्यालय का संचालन होता है। इस संबंध में कानूनगो गुरू आशीष कुमार ने बताया कि अब तक 28 हजार आवेदन जमा किया जा चुका है। आवेदन में त्रुटियां पाये जाने पर कार्यालय में सुधार कराये जाते हैं। ताकि लोगों को बाद में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। खतियानी ज़मीन धारकों को आपसी बंटवारा करके वंशावली और स्वघोषणा पत्र जमा करना होगा। जमीन से संबंधित खतियान केवाला, जमाबंदी , एलपीसी कागजातों को आवेदन के साथ जमा करना होगा।

उन्होंने बताया कि केबालाधारी जीवित हैं। तो उनके नाम से ही फ़ॉर्म जमा होगा। जमीन के दस्तावेज़ों के आधार पर स्व घोषणा प्रपत्र-2 और वंशावली प्रपत्र-3 (1) फ़ॉर्म को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन के जरिए जमा किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें