Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़samastipur on top in nutrition campaign in bihar know about rank of patna

कुपोषण मुक्त अभियान में समस्तीपुर टॉप पर, दूसरे नंबर पर अररिया, पटना कितने नंबर पर; जानें

जिलावार रैंक विभाग की ओर से जारी किया गया है। यह अभियान एक सितंबर से जारी है। विभाग की ओर से जारी 17 सितंबर तक के रैंक में सुपौल को 11वां, खगड़िया को 12 वां और कटिहार को 14वां स्थान मिला है। इसी तरह मुंगेर का 16वां, बांका का 23, मधेपुरा का 30वां स्थान है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, अररियाThu, 19 Sep 2024 03:02 AM
share Share

पोषण अभियान गतिविधि में अररिया जिले को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। समस्तीपुर जिला शीर्ष पर है। खास बात ये कि टॉप टेन में भागलपुर (05 वां) और किशनगंज जिला (06वां) शामिल हैं। सबसे अंतिम पायदान 38वें स्थान पर शेखपुरा जिला है। मामले की पुष्टि करते हुए एमडीएम के जिला समन्वयक सरोज कुमार ने बताया कि पोषण अभियान गतिविधि में अररिया जिले को राज्य स्तर पर दूसरा स्थान मिला है। जबकि पहला रैंक समस्तीपुर को आया है। बताया कि अररिया जिले के 2416 स्कूलों में 54, 283 गतिविधियां आयोजित कर जन आंदोलन डेस्क बोर्ड पर इंट्री पर करा दिया गया। 

जिलावार रैंक विभाग की ओर से जारी किया गया है। यह अभियान एक सितंबर से जारी है। विभाग की ओर से जारी 17 सितंबर तक के रैंक में सुपौल को 11वां, खगड़िया को 12 वां और कटिहार को 14वां स्थान मिला है। इसी तरह मुंगेर का 16वां, बांका का 23, मधेपुरा का 30वां, लखीसराय 31, पूर्णिया का 32,सहरसा 33 और जमुई 36वें स्थान पर है। पटना जिला को 10वां स्थान मिला है।

कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

बताया गया कि यह अभियान जिला को कुपोषण मुक्त बनाने की महत्वपूर्ण पहल है। खासकर रानीगंज के चिरवाहा रेहिका टोला में कुपोषण के कारण बच्चों के बीमार होने और लगातार मरने की आशंका के बीच यह अभियान मील का पत्थर साबित हो सकता है। यहां बता दें कि अररिया पिछड़े जिले में शुमार है। यहां गरीबी काफी है। इस कारण बच्चे भी बड़ी संख्या में कुपोषित मिल रहे हैं। ऐसे में अररिया को दूसरा स्थान मिलना बहुत उम्मीद जगा रहा है।

आठ बिन्दुओं पर चलाई जा रही गतिविधियां

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत इन दिनों सूबे में एक सितंबर से ही विभिन्न आठ बिन्दुओं पर रचनात्मक गतिविधियां चलाई जा रही है। यह 30 सितंबर तक चलेगा। इन गतिविधियों में एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पोषण भी पढ़ाई भी,सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का उपयोग आदि सामूहिक जागरूकता शामिल हैं। अररिया को सूबे में दूसरा स्थान मिला है। यह जिले व शिक्षा विभाग के लिए गौरव की बात है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें