Hindi Newsबिहार न्यूज़Samastipur on 27th Madhepura on March 1st Schedule for the last phase of NDA workers conference released

27 को समस्तीपुर, एक मार्च को मधेपुरा; NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के आखिरी चरण का शेड्यूल जारी

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के आखिरी चरण का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 27 फरवरी को समस्तीपुर, एक मार्च को मधेपुरा, नौ को शेखपुरा, 22 को मुंगेर, 23 को पूर्णिया व कटिहार, 29 को भागलपुर व नवगछिया और 30 मार्च को बांका में सम्मेलन होगा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 22 Feb 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
27 को समस्तीपुर, एक मार्च को मधेपुरा; NDA कार्यकर्ता सम्मेलन के आखिरी चरण का शेड्यूल जारी

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि ‘2025 में 225 और फिर से नीतीश’ का नारा अब बिहार के हर गांव-गांव में गूंज रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के साथ विकास की आंधी चल रही है। एनडीए की चट्टानी एकता के सामने विपक्ष का सफाया तय है। श्री कुशवाहा शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में एनडीए घटकदलों के प्रदेश अध्यक्षों की संयुक्त प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। एनडीए का चल रहे जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का पांचवां और आखिरी चरण 27 फरवरी से 30 मार्च तक होगा।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता आपसी समन्वय और एकता के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। एनडीए सम्मेलन से पांचों दलों के कार्यकर्ताओं में नए जोश और उत्साह का संचार हुआ है। डबल इंजन के विकास की चर्चा गांव-गांव में है। 27 फरवरी को समस्तीपुर, एक मार्च को मधेपुरा, नौ को शेखपुरा, 22 को मुंगेर, 23 को पूर्णिया व कटिहार, 29 को भागलपुर व नवगछिया और 30 मार्च को बांका में सम्मेलन होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में फादर ऑफ क्राइम कौन? नीतीश के मंत्री दिलीप जायसवाल ने बताया
ये भी पढ़ें:सामाजिक न्याय नहीं पारिवारिक न्याय करते हैं; दिलीप जायसवाल का लालू पर तंज
ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल

इस मौके पर हम (से) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जनता की आशाओं से अधिक डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि सीएम ने समाज के सभी वर्गों का उत्थान किया है। वहीं, लोजपाआर के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री ने जो भी घोषणाएं की हैं, उसे अमलीजामा भी पहनाया जा रहा है। मौके पर विधानपार्षद ललन कुमार सर्राफ, संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, जदयू प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो. नवीन आर्य चन्द्रवंशी आदि उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें