Hindi Newsबिहार न्यूज़samastipur man arrested in punjab for spying and whatsapp chat from pakistani girl

जासूसी के आरोप में पंजाब में पकड़ाया बिहारी युवक, पाकिस्तानी लड़की से व्हाट्सएप चैट; बैंक खाते की भी जांच

पुलिस ने उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच के बाद अहम खुलासे की संभावना है। पुलिस और सेना के अधिकारी उसके बैंक खातों की जांच करवा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि पैसों का आदान-प्रदान कहां-कहां से हुआ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 30 April 2025 08:42 AM
share Share
Follow Us on
जासूसी के आरोप में पंजाब में पकड़ाया बिहारी युवक, पाकिस्तानी लड़की से व्हाट्सएप चैट; बैंक खाते की भी जांच

पंजाब के बठिंडा में समस्तीपुर के बिथान निवासी युवक सुनील राम को सेना ने जासूसी के शक में गिरफ्तार कर लिया है। वह बीते 10 साल से कैंट इलाके में मोची का काम करता था। उसे मोबाइल की जांच के दौरान पाकिस्तान के किसी शख्स से चैटिंग कर गोपनीय सूचना लीक करने के आरोप में पकड़ा गया है। वह समस्तीपुर के बिथान की सिहमा पंचायत के राम टोला निवासी इंग्लिश राम का पुत्र है।

बठिंडा पुलिस के अनुसार, सुनील के खिलाफ कैंट थाने में बीएनएस की धारा 152 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। जांच के बाद अहम खुलासे की संभावना है। पुलिस और सेना के अधिकारी उसके बैंक खातों की जांच करवा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि पैसों का आदान-प्रदान कहां-कहां से हुआ।

ये भी पढ़ें:बेलन से गला दबा पत्नी को मारा, मर्डर के बाद नहाने लगा पति; बिहार में कांड
ये भी पढ़ें:एथेनॉल लदे टैंकर पर शराबबंदी कानून के तहत FIR, बिहार सरकार पर लगा जुर्माना

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बठिंडा कैंट में निजी तौर पर काम करनेवालों की जांच के दौरान खुफिया विंग की टीम को छावनी में मोची का काम करने वाले सुनील पर शक हुआ। मोबाइल की जांच के दौरान अंजान नंबर से लगातार फोन आने और व्हाट्सएप चैट में पाक की लड़की से बातचीत का ब्योरा मिला। पूछताछ के बाद उसे बठिंडा पुलिस को सौंप दिया गया।

स्थानीय मीडिया से बातचीत में बठिंडा के सिटी एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। ये हनीट्रैप से जुड़ा मामला है। मामले की जांच चल रही है। वहीं, समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। आरोपित बिथान का बताया गया है। हालाकि, वह लंबे समय से बठिंडा में है। आधिकारिक तौर पर इसकी सूचना पंजाब पुलिस की ओर से नही मिली है। प्रभारी थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में प्याज की रखवाली कर रहे छात्र की हत्या, कनपट्टी के पास गोली किसने मारी
ये भी पढ़ें:बिहार में अभी भीषण गर्मी से राहत, आज 20 जिलों में ठनका और आंधी चलने की चेतावनी

बठिंडा पुलिस को दी शिकायत में सेना के कैप्टन प्रशांत ने बताया है कि 27 अप्रैल की रात 9 बजे कैंट में मोची का काम करने वाले सुनील से पूछताछ व उसके मोबाइल की जांच में वह पाकिस्तानी के लोगों के संपर्क में है। सुनील पाकिस्तानी के शख्स के संपर्क में था व कुछ अहम सूचना साझा किया था। सुनील के व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ है कि उसको कई बार पैसे भेजे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:आईएएस संजीव हंस के खिलाफ रिश्वत का एक और मामला, ED को दोस्त विपुल बंसल ने बताया
ये भी पढ़ें:संजीव मुखिया के गैंग में बेटा, राजस्थान पुलिस को भी पेपर लीक मास्टरमाइंड की तलाश
अगला लेखऐप पर पढ़ें