ओवरटेक करके बाइक रोकी, बंदूक दिखाकर 4 लाख कैश लूटा; अररिया में कारोबारी से लूट
अररिया जिले मे प्लाई मिल संचालक से बंदूक दिखाकर बदमाशों ने 4 लाख की लूट को अंजाम दिया है। हालांकि बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए है। जिसमें एक हेलमेट लगाए है, और एक टोपी लगाए है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अररिया जिले के आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया ढाला के पास शनिवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने एक प्लाई मिल संचालक से करीब चार लाख रुपए लूट कर आराम से फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब श्री राम प्लाई फार्म के संचालक राजीव भगत अपने एक स्टाफ के साथ व्यवसायियों और मजदूरों को देने के लिए पैसे लेकर बाइक से मिल जा रहे थे। बताया गया कि इसी दौरान अररिया आरएस स्थित गिदरिया ढाला के पास हथियारबंद बाइक सवार दो बदमाशों में ओवर टेक कर पहले प्लाई मिल संचालक की बाइक रोकी। इसके बाद हथियार दिखाते हुए सारे पैसे लूट लिए।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रानीगंज की ओर भाग निकला। पीड़ित प्लाई मिल संचालक राजीव भगत अररिया आरएस वार्ड तीन निवासी अरविन्द भगत का बेटा बताया गया है। खास बात ये कि बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। लेकिन चेहरा छिपा है। बाइक चला रहे बदमाश हेलमेट लगाया है जबकि पीछे बैठा बदमाश टोपी पहने है। इसके पीठ पर पीछे एक बैग भी लटक रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही अररिया आरएस पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी।
पुलिस पीड़ित संचालक को अपनी गाड़ी में बदमाशों को ढूंढने में लगी है। अररिया आरएस थानेदार अजीत चौधरी ने बताया कि लूट की जानकारी मिली है। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उम्मीद है शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जाएगा। घटना के बाद से ही जानकारी लेने के लिए पीड़ित मिल संचालक के घर में लोगों आवाजाही जारी रही। परिजनों ने बताया कि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि कितनी की लूट हुई है। लेकिन चार लाख के आसपास का अनुमान है।