Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsUrgent Repairs Needed for High-Level Bridge in Mokama Due to Erosion

पहुंच पथ में रेनकट से दुर्घटना की आशंका

मोकमा के बिजुलिया मुख्य मार्ग पर सुरसर नदी के ऊपर बने पुल के पहुंचपथ में दोनों तरफ रेनकट होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। 2014 में पुल का निर्माण हुआ था, लेकिन कई वर्षों के बाद भी मरम्मति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 26 Sep 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। मोकमा- बिजुलिया मुख्य मार्ग पर सुरसर नदी के उपर बने उच्चस्तरीय पुल के पहुंचपथ में दोनों तरफ रेनकट होने से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सुरसर नदी की उपधारा में वर्ष 2014 में चार स्पेन के पुल निर्माण के बाद संवेदक द्वारा वर्ष 23 में पुल के पहुंच पथ का पक्कीकरण किया गया है। लेकिन अपने निर्माण काल से ही पुल का डैना के क्षतिग्रस्त होने से पहुंच पथ पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया।जिसकी मरम्मति कई वर्षों बाद संवेदक सोना कन्शट्रकशंन के द्वारा तो किया गया। लेकिन बगल से मिट्टी रोकने के लिए बोल्डर नहीं दिया गया। पुल के दोनों तरफ बड़ा रेनकट बन गया है। जिससे आमजनों सहित वाहन चालकों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पहुंच पथ के कभी भी पूर्ण रूप से ध्वस्त होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। ध्वस्त होने की स्थिति में बिजुलिया के लोगों को पैदल या फिर नाव ही एक मात्र सहारा बच जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने अविलंब मरम्मति करने की मांग जिला प्रशासन सहित विभाग से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें