Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाTragic Road Accident Claims Life of Young Biker in Simri Bakhtiyarpur

तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत

सिमरी बख्तियारपुर में एक तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक रोहित चौधरी था। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Sep 2024 07:49 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर। बलवा हाट थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के धरहरा के समीप गुरुवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवक बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के बरेबा टोला के वार्ड संख्या 15 निवासी सत्यनारायण चौधरी के 23 वर्षीय पुत्र रोहित चौधरी था। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार हाइवा बलवाहाट की ओर से सिमरीबख्तियारपुर की ओर जा रहा था, वही बाइक सवार युवक बलवाहाट किसी काम से जा था। जैसे ही बाइक सवार युवक धरहरा के समीप पहुंचा की सामने से आ रही हाइवा ने उसे जोड़दार टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा को पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घटना बाद आक्रोशित लोगों ने सिमरीबख्तियारपुर-बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग को बांस बल्ला लगा कर जाम कर दिया। घटना कि सूचना पर पहुंची बलवाहाट पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन उग्र भीड़ के सामने पुलिस की एक न चली। जिसके बाद घटना की सूचना बख़्तियारपुर पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची बख़्तियारपुर पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक जाम समाप्त नही हुआ था। वही घटना की सूचना घटनास्थल पहुंचे मृतक की मां रुणा देवी,पत्नी सहित अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस ने मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज हाइवा को जब्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

बेंगलुरु में मजदूरी कर रहे युवक की हत्या: सोनवर्षा राज। काशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरिया पंचायत के जानकी टोला के एक मजदूर युवक की बेंगलुरु में पीट पीट कर हत्या कर दी गई।जानकारी अनुसार जानकी टोला निवासी मो. ईदरीश का पुत्र मो. इरफान (37) अपने चचेरे भाई मो. गुलफराज के साथ बेंगलुरु में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था। बीते मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ। जिसमें हुई मारपीट के दौरान इरफान की मौत हो गई।घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कारवाई में जुट गई है। इधर मृतक की पत्नी जैहरून खातून समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मुखिया प्रतिनिधि मनोज शर्मा ने पीडित परिवार को ढाढस बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें