मंदिर की दानपेटी तोड़कर नगद सहित अन्य समान की किया चोरी
सिमरी बख्तियारपुर में चोरों ने मंदिरों को निशाना बनाते हुए लगातार चोरी की घटनाएं की हैं। हाल ही में हनुमान मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर नगद चोरी किया गया। पिछले तीन महीनों में आधा दर्जन मंदिरों में...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक फिर चोरों ने मंदिर को अपना निशाना बनाया है। चोर के द्वारा लगातार मंदिर को टारगेट कर चोरी की अंजाम दे रहा है। बीते तीन माह में आधा दर्जन मंदिर में लाखो नगद के साथ बेशकीमती समान का चोरी किया है। बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल पोखर के समीप स्थित हनुमान मंदिर का दानपेटी का ताला तोड़कर कर अज्ञात चोरों ने नगदी चोरी कर मौके से फरार हो गया। घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार को श्रद्धालु सुबह पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे गया तो देखा कि मंदिर का दान पेटी गायब है। जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा दान पेटी की खोजबीन की गई तो मंदिर के बगल में ही स्थित हाई स्कूल मैदान में दानपेटी मिला। जिसका ताला टूटा हुआ था। हालांकि उस दान पेटी में कितना रुपया था इसका पता नहीं चल पाया है। बताते चले कि उक्त जगह पर असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा लगा रहता है। जो आए दिन छोटी बड़ी घटना को अंजाम देते रहता है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पुलिस की गश्ती बढ़ाने की मांग की है। इधर बीते कुछ दिनों से मंदिर में चोरी की घटना में ज्यादा इजाफा हुआ है। तीन माह पूर्व नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 में स्थित दो मंदिर बजरंगवली मंदिर एवं शिव मंदिर से चोर ने कीमती सामान सहित दान पेटी की ताला तोड़कर चोरी कर लिया। सिमरी ठाकुरवाड़ी में चोर ने चोरी कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।