Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाSuspect in Group Rape Case Surrenders Police Actions Intensify

राजद नेता के पुत्र ने किया सरेंडर

सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य अभियुक्त बिट्टू कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने पहले से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पीड़िता और अभियुक्त एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Sep 2024 07:54 PM
share Share

सहरसा। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस दबिश के कारण मुख्य अभियुक्त राजद नेता के पुत्र बिट्टू कुमार ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इससे पहले पुलिस ने एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए स्कार्पियो गाड़ी चालक सहित मुख्य अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जबकि तीसरे मुख्य अभियुक्त बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम लगातार कार्रवाई कर रही थी। जिसके कारण तीसरे अभियुक्त ने 72 घंटे के भीतर कोर्ट में सरेंडर कर दिया । जानकारी हो की सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग लड़की साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए मुख्य अभियुक्त अंकुश कुमार और चार चक्का वाहन चालक अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक अन्य मुख्य अभियुक्त बिट्टू कुमार फरार चल रहा था। सामुहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि पीड़ित और अभियुक्त दोनों एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं। लड़की को बहला फुसलाकर गलत काम करने का मामला सामने आया है । प्रथम दृष्टया गन प्वाइंट के बात की पुष्टि नहीं हुई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद लड़की की मेडिकल जांच करायी गयी है। मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बीते 16 सितंबर को सदर नाबालिग लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता के आवेदन पर सदर थाना कांड संख्या-977/24 पॉक्सो एक्ट दर्ज किया गया है। । एसपी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। इस मामले में पीड़तिा का मेडिकल रिपोर्ट काफी अहम माना जा रहा है।

एसपी ने बताया कि जल्द ही इस कांड में एसआईटी द्वारा आरोप पत्र समर्पित कर सभी अभियुक्त को न्यायालय से सजा दिलवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें