Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाSuccessful Balbhadra Puja Celebration by Biyahut Kalwar Community in Simri Bakhtiyarpur

समारोह पूर्वक मनाया गया बलभद्र पूजन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सिमरीबख्तियारपुर में ब्याहुत कलवार समाज द्वारा एक दिवसीय बलभद्र पूजा का आयोजन किया गया। पूजा में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान भगवान बलभद्र की मूर्ति की स्थापना की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 8 Sep 2024 08:17 PM
share Share

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद स्थित उच्च विद्यालय मैदान में रविवार को एक दिवसीय बलभद्र पूजा का आयोजन ब्याहुत कलवार समाज के द्वारा किया गया । पूजा समारोह का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस पूजन कार्यक्रम के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के तीनो प्रखंड के कलवार समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम सफल रहा। आयोजित पुजा समारोह में ब्याहुत परिवार के बुजुर्ग, महिला, युवा व बच्चे काफी संख्या में शामिल हुए। पूजा-अनुष्ठान में ब्याहुत कलवार समाज के लोगों ने विधि - विधान से पूजा की। इस कार्यक्रम में भगवान बलभद्र का मूर्ति की स्थापना किया गया था, जहा विधि विधान से पूजा किया। पूजा- अर्चना के अवसर पर महाप्रसाद का भी प्रबंध ब्याहुत समाज की ओर से किया गया । पूजा के उपरांत पूजा में शामिल लोगों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया। पूजा के दौरान बलभद्र भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया । सभी ने बलभद्र भगवान से कामना की कि समाज में एकजुटता बनी रहे। पूजा की समाप्ति महाआरती वंदना, पुष्पांजलि अर्पित कर कुलदेवता को नमन से किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर डॉ आनंद भगत, डॉ रंजना भगत, रितेश रंजन, पंकज भगत, विकास कुमार बिक्की सहित ब्याहुत कलवार के सेकडो लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख