पोखरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार
सिमरी बख्तियारपुर के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने जन जीवन हरियाली योजना के तहत पोखरों के जीर्णोद्धार की योजना बनाई। छठ पर्व के लिए...
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने शुक्रवार को टीम के साथ नगर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम जन जीवन हरियाली योजना अन्तर्गत पोखर जीर्णोद्धार को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के डाक-बंगला चौराहा, रंगेनिया एवं सिमरी पंचायत के पोखर का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कहा कि इन पोखरो का जीर्णोद्धार कर सीढ़ी का भी निर्माण किया जाएगा। ताकि लोक आस्था का पर्व छठ में श्रद्धालुओं को भी परेशानी नहीं हो। वहीं मौके पर मौजूद नगर परिषद के अभियंता नीतीश कुमार को इन तीनों छठ घाट का डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित उच्च! विद्यालय के मैदान में चल रहे सेल्फी प्वाइंट निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। एवं संवेदक को समयावधि पूर्व कार्य समाप्त करने का दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब शहर को अतिशीघ्र आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का तोहफा मिलेगा। उन्होंने कहा नगर परिषद द्वारा शहर को सजाने एवं संवारने की कवायद लगातार चल रही है। साथ ही यहां की मुल समस्याओं के समाधान पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने इस कड़ी में उच्च विद्यालय मैदान स्थित कला भवन का भी जायजा लिया। एवं वहां के संवेदक को सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कला भवन का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा। कला भवन हाइटेक एवं समुचित सुविधा संपन्न कला भवन बनाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर बसर आलम, विजय कुमार सहित अन्य लोग भी साथ में थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।