मंडल कारा में घंटे भर हुई छापेमारी
सहरसा के मंडल कारा में गुरुवार को एक छापेमारी की गई, जिसमें एक से डेढ़ घंटे तक जांच की गई। अधिकारियों और पुलिस ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। डीएम और...
सहरसा। मंडल कारा सहरसा में गुरुवार को छापेमारी किया गया।करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामदगी नहीं हुई। इस दौरान डीएम वैभव , एसपी हिमांशु सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के पदाधिकारी, पुलिसकर्मी सहित अन्य मौजूद थे। छापेमारी और निरीक्षण को लेकर हडकंप मचा रहा । मंडल कारा सहरसा के विभिन्न वार्डों का मुआयना किया।सुबह करीब नौ बजे अधिकारी और पुलिसकर्मी अचानक मंडल कारा पहुंच गए।इस दौरान विभिन्न वार्डों का सघन रूप से जांच किया गया। डीएम ने बताया कि रुटीन निरीक्षण किया गया है। वहीं एसपी ने बताया कि सघनता से जांच की गई है। कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि डीप सर्च मेडल डिटेक्टर से सचन जांच की गई है। मौके पर सदर एसडीओ प्रदीप झा, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार , सहित कई पुलिस पदाधिकारी के अलावा भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद थे। मंडल कारा सहरसा में इस साल कई बार छापेमारी हो चुकी है। लेकिन एक भी बार किसी प्रकार के आपत्तिजनक सामग्री बरामदगी नहीं हुई है। तत्कालीन कोसी आयुक्त नीलम चौधरी के द्वारा भी कारा निरीक्षक किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।