चंद्रायण में विदेशी शराब जब्त अभियुक्त फरार
नवहट्टा थाना की एसआई रीता कुमारी ने चंद्रायण गांव में छापेमारी कर 12 बोतल विदेशी शराब जब्त की। शराब राजकुमार यादव के घर के पिछवाड़े में छुपाई गई थी। राजकुमार फरार हो गया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी...
नवहट्टा, एक संवाददाता। गुप्त सूचना पर नवहट्टा थाना की एसआई रीता कुमारी ने चंद्रायण गांव में छापेमारी के दौरान 12 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया है। यह शराब चंद्रायण निवासी राजकुमार यादव के घर से सटे पिछवाड़े में छुपा कर रखा गया था। छापेमारी के दौरान राजकुमार फरार हो गया। थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने शराब बरामदगी मामले में राजकुमार यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मालूम हो कि पिछले कई बार चंद्रायण पंचायत के विभिन्न हिस्सों में लगातार बड़ें पैमाने पर देसी व विदेशी शराब सहित कोरेक्स जब्त किया गया था। अवैध शराब तस्करी मामले में दो दर्जन से अधिक मामला सिर्फ चंद्रायण पंचायत की ही दर्ज की गई है। दर्जन भर से अधिक लोगों की गिरफ्तारी सहित के वाहन अवैध शराब तस्करी मामले में जब्त किया गया है। लेकिन शराब तस्करी चंद्रायण पंचायत में रुक नहीं पा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।