Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाPreparations in Full Swing for 216-Feet Kanwar Yatra from Baba Mateshwarnath Temple in Simri Bakhtiyarpur

31 अगस्त को मशहूर गायिका इशरत आयेंगी सिमरी बख्तियारपुर

बाबा मटेश्वरधाम मंदिर से 216 फीट कांवर पदयात्रा की तैयारी हो रही है। इस यात्रा में 12 ज्योतिर्लिंग और अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र होगी। 30 अगस्त को मुंगेर से जल लेकर यात्रा शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 20 Aug 2024 10:49 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के बलवाहाट कांठों स्थित प्रसिद्ध बाबा मटेश्वरधाम मंदिर प्रांगण से भादो मास की दूसरे रविवार को प्रारंभ होने वाले 216 फीट कांवर पदयात्रा की तैयारी जोरों पर है। इस बार कांवर पर 12 ज्योतिर्लिंग के साथ अयोध्या का राम मंदिर कांवड़ की प्रतिकृति आकर्षण का केंद्र होगा। इसके अलावे मटेश्वर धाम का अद्भुत शिवलिंग, बाबा बासुकीनाथ मंदिर, भारत माता की मूर्ति सहित अन्य देवी - देवताओं की प्रतिकृति बनाई जा रही है। एक सितंबर को पहुंचेगा मटेश्वर धाम: मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि 30 अगस्त को मुंगेर के छर्रापट्टी से स्नान कर जल लेकर इस यात्रा की शुरूआता होगी, जो एक सितंबर को विभिन्न मार्गों से चलकर बाबा मटेश्वर में जलार्पण के साथ सम्पन्न होगी। कांवड निर्माण में सुल्तानगंज के कारीगर राजा, शिव, विनय, महाराजा सहित दर्जनों कारीगर लगे हुए हैं।

पदयात्रा की जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मुंगेर के छर्रापट्टी में उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर पदयात्रा की विधिवत शुरुआत होगी। गंगा घाट से खगड़िया होते हुए कांवर यात्रा मानसी में रात्रि विश्राम करेगी। मानसी से अगले दिन बदला घाट, धमारा घाट के मां कात्यायनी मंदिर के रास्ते 31 अगस्त को कांवर यात्रा सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेगी। सिमरी बख्तियारपुर में बोलबम सेवा समिति के द्वारा भव्य कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। समिति के अध्यक्ष शंकर भगत ने बताया श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भव्य जागरण का आयोजन हो रहा है। जिसमे मशहूर गायिका इशरत जहां अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं कोलकाता के भास्कर ग्रुप झांकी तथा गायक शुभम भास्कर भी अपनी प्रस्तुति

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें