Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsPolice Arrests Young Man with Firearm During Night Patrol in Bakhtiyarpur

पिस्टल और कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

बख्तियारपुर के पहाड़पुर से भटपुरा जाने वाले सड़क पर पुलिस ने रात की गश्ती के दौरान अपराध की योजना बनाते हुए 18 वर्षीय मो. अली को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगज़ीन और चार जिंदा कारतूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 20 Sep 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर से भटपुरा जानें वाले सड़क पर हामिदपुर समीप रात्रि गश्ती में अपराध की योजना बनाते एक बाइक सवार युवक को एक पिस्टल, दो मैगज़ीन व चार जिंदा कारतूस के साथ पुलिस नेगिरफ्तार किया। इस दौरान एक कुख्यात बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा। प्रेसवार्ता में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि बख्तियारपुर थाना के पुअनि पंकज कुमार गुप्ता पुलिस बलों के साथ रात्रि गश्ती में पहाड़पुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान मिले गुप्त सूचना के सत्यापन उपरांत वरीय अधिकारीयों को मामले की सूचना देते हुए पुअनि पंकज कुमार गुप्ता ने पुलिस बलों के साथ कार्रवाई के लिए पहाड़पुर से भटपुरा जानें वाली सड़क मार्ग की ओर चल दिए। हामिदपुर पास पहुंचने पर पुलिस गाड़ी को देखकर दो युवक भागने का प्रयास किया जिसमें में से एक को पुलिस बलों ने पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पकड़ाएं युवक की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल, दो मैगज़ीन व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं पुलिस ने युवक को विधिवत गिरफ्तार करते हुए यामाहा कंपनी का आर-वन फाइव बाइक जब्त किया। गिरफ्तार युवक की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा वार्ड नंबर 4 निवासी मो. सज्जाद के पुत्र 18 वर्षीय मो. अली के रूप में की गई।

एसडीपीओ ने बताया कि फरार युवक के संबंध में पुछताछ करने पर उन्होंने उसका नाम कुख्यात बदमाश भटपुरा गांव के ही रहने वाले बिजली साह के पुत्र रणवीर कुमार उर्फ छविलाल के रूप में बताया। एसडीपीओ ने बताया कि छविलाल का अपराधिक इतिहास रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मौके पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, उपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें