Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाPolice Arrest Two Accused in Minor Rape Case in Saharsa

गन प्वाइंट पर नहीं बहला फुसलाकर किया था गलत काम

सहरसा में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अंकुश कुमार और चालक अजीत कुमार को गिरफ्तार किया। घटना के बाद साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 18 Sep 2024 08:08 PM
share Share

सहरसा, नगर संवाददाता ।सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग लड़की साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त अंकुश कुमार और चार चक्का वाहन चालक अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया ।गाड़ी अंकुश कुमार के मां के नाम से रजिस्टर्ड है। घटना के बाद गाड़ी को धोकर साक्ष्य मिटाने का भी प्रयास किया गया। वहीं मामले में एक अन्य मुख्य अभियुक्त बिट्टू कुमार को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। फरार बिट्टू राजद नेता का पुत्र है। इधर सामुहिक दुष्कर्म मामले सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पीड़ति और अभियुक्त दोनों एक हीं मुहल्ले के रहने वाले हैं। लड़की को बहला फुसलाकर गलत काम करने का मामला सामने आया है ।प्रथम दृष्टया गन प्वाइंट के बात की पुष्टि नहीं हुई है। डीएसपी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद लड़की का मेडिकल जांच कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट अभी नहीं मिला है।मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने पर मेडिकल रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जाएगी। अनुसंधानकर्ता द्वारा किसी भी दृश्यमान चोट (विजीवल इंजरी) नहीं होने की बात बताई गई है।सदर एसडीपीओ ने बताया कि 16 सितंबर को सदर थानाध्यक्ष को क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म होने की सूचना प्राप्त हुई।पीड़तिा का आवेदन प्राप्त होते हीं सदर थाना कांड संख्या-977/24 पॉक्सो एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटित घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देशानुसार सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।

गाड़ी की फोरेंसिक जांच :डीएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो जिसका रजिस्टेशन नंबर बीआर 19 वी 6072 जो छुपाकर रखा गया था जिसे बरामद किया गया।गाड़ी को साफ कर साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बरामद स्कार्पियो (घटना में प्रयुक्त) पर साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम एवं डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम द्वारा गाड़ी से साक्ष्य संकलन किया गया। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा का भी जाँच किया गया।घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।डीएसपी ने बताया कि पीड़तिा एवं अभियुक्त एक हीं मुहल्ले का रहने वाले है। पीड़तिा को बहला फुसलाकर गलत काम करने की बात प्रकाश में आयी है। प्रथम दृष्या गन प्वाइंट की बात पुष्टि नहीं हुई है। स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सभी शामिल अभियुक्तों को सजा दिलायी जाएगी।वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभिन्न परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें