बनगांव में कोरेक्स साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 800 बोतल प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर जांच की, जिसमें...
सहरसा, नगर संवाददाता। बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते आठ सौ बोतल प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात बनगांव थाना गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार बीआर 1 पीआर 1528 में चालक सहित चार तस्कर प्रतिबिंबित कोडिन युक्त कफ सिरप की बड़ी खेप गोरहो के रास्ते सहरसा ला रहा है। सूचना के आधार पर गोरहो चौक समीप वाहन चेकिंग शुरू किया गया। जिस दौरान महिषी कि तरफ से आ रहे स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया। चालक द्वारा कार लेकर भागने के दौरान पकड़ा गया। कार की तलाशी लेने पर आठ सौ बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया। साथ ही वैशाली जिले के भगवानपुर खजूरी निवासी पिंटु कुमार, मधेपुरा घैलाढ लक्षमीनिया निवासी चंद्रशेखर कुमार और मधेपुरा जिले के टेढी निवासी अंशु कुमार को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनंत कुमार सिंह, सहित अन्य मौजूद थे।सदर एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।