Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाPeace Meeting Held for Durga Puja in Bakhtiyarpur with Strict Noise Regulations

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे बजाने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि गुरुवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 4 Oct 2024 01:04 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि गुरुवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में मौजूद एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर मो शुजा उद्दीन ने कहा की डीजे बजाने को मनाही है। जो डीजे बजाएगा उनके खिलाफ करवाई किया जाएगा।

थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गा पूजा में भीड़ - भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो। वही बैठक में नगर परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की ने जानकारी दिया कि अष्टमी, नवमी और विजयादशमी को नप की ओर से मुख्य बाजार सहित पुरानी बाजार में श्रद्धालुओ के लिए पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। साथ ही चलंत शौचालय की भी व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मु. सुजाउद्दीन, रेल थानाध्यक्ष मानसी बिकास कुमार, दरोगा प्रीति कुमारी,दारोगा शैलेन्द्र सिंह, वार्ड पार्षद दुर्गेश पासवान,वार्ड पार्षद बेचन राम, मंटू गुप्ता, सोनू केशरी, सोनू भगत, भाजपा नेता विजय कुमार उर्फ भाई भीएस,मु. शमशाद आलम, बिपिन गुप्ता, संजीव भगत, राजकुमार गुप्ता, केदार गुप्ता, वार्ड पार्षद मनोज गुप्ता, सुरेंद्र यादव, रविन्द्र साह, अरविंद सिंह कुशवाहा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें