नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगी
मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के सुमन कुमार ने पटना आईजीएमएस में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया। प्रशांत कुमार ने खुद को ओटी असिस्टेंट बताकर पैसे मांगे। न नौकरी मिली...
सहरसा, नगर संवाददाता पटना आईजीएमएस में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.40 लाख रुपये ठगी का मामला दर्ज कराया गया है। पीड़ित मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरोड़ी गांव निवासी सुमन कुमार ने बताया कि वह फिलहाल सदर खंतर चौक पर में किराए के मकान में रहता है। बीते साल 23 सितंबर को पटना से सहरसा आने के दौरान ट्रेन में बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के धनछोआ निवासी प्रशांत कुमार से बातचीत शुरू हुई। प्रशांत ने खुद को आईजीएमएस में ओटी असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने की जानकारी दी। जिसके बाद दोनों के बीच ज्यादा नजदीकी हुई और मोबाइल नंबर का भी आदान प्रदान हुआ। बीते 15 मार्च को प्रशांत ने अचानक अपने पिता के बीमार होने की जानकारी देकर मदद मांगी तो फोनपे के माध्यम से प्रशांत के खाता में अलग-अलग समय में कुल 1.40 लाख रुपये भेज दिया। कुछ दिन बाद रूपया वापस मांगने पर प्रशांत ने आईजीआईएमएस में भर्ती के लिए वैकेंसी निकलने की जानकारी देकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रुपए वापस मिले। गांव जाकर रूपया मांगने पर धमकी दी गई। पीड़ित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।