Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMurder of Grocery Store Owner Ranjeet Kumar Yadav in Goriyari 9 Named Suspects Reported

दुकानदार की हत्या मामले में नौ को नामजद आरोपी बनाया

सलखुआ के गोरियारी चौक पर किराना दुकानदार रंजीत कुमार यादव की हत्या कर दी गई। उनके छोटे भाई सुनील कुमार ने 9 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Sep 2024 07:51 PM
share Share

सलखुआ। थाना क्षेत्र के गोरियारी चौक पर बुधवार को गोरियारी वार्ड 11 निवासी किराना दुकानदार रंजीत कुमार यादव की हत्या मामले में मृतक के छोटे भाई सुनील कुमार ने सलखुआ थाना में आवेदन देकर 9 नामजद सहित 5 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। छोटे भाई ने बताया कि मेरा बड़ा भाई रंजीत कुमार यादव गोरियारी चौक पर भाड़े के मकान में किराना दुकान चला परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ दिन पूर्व गौसपुर निवासी लखन यादव का पुत्र गौरव कुमार मेरे बड़े भाई से एक हजार रुपया का सामना उधार में लिया था। बकाया राशि की मांग करने पर 18 सितंबर को करीब 11 बजे गौरव कुमार गाली-गलौज करते हुए धमकी दिया की इतना रुपया तो हमलोग रंगदारी में लेते रहते हैं। मेरे भाई ने कुछ जबाव दिया तो धमकी दिया की तुम्हारा हत्या ही कर देते हैं। वहीं कुछ देर बाद गौरव कुमार, उमेश यादव का पुत्र अजीत कुमार सहित 9 नामजद और 5 से 6 अज्ञात व्यक्ति हरवे हथियार से लैश होकर मेरे भाई के दुकान पर आकर हमला बोल दिया।सभी एक साथ गाली-गलौज करने लगा।इसी दौरान लखन यादव ने हत्या कर दुकान लूटने का आदेश दिया। तब अजीत कुमार ने अपने कमर से देसी कट्टा निकाल कर मेरे भाई पर गोली फायर कर दिया। घर पर मामले की जानकारी होने के बाद कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे और मैं बगल में पान दुकान पर से निकल अपने जख्मी भाई के पास आया तो देखा कि वह गोली लगने के कारण छटपटा रहा था। जब भाई को बचाने का प्रयास किया तो गौरव कुमार ने कमर से देसी कट्टा निकाल कर गोली फायर कर दिया जो मेरे बगल से गुजर गया। साथ हीं मनीष, सिंटू सहित अन्य मुझें खिंचकर गोली फायर करते लोहे के रड से मारपीट कर घायल कर दिया। बचाने आए चचेरे भाई हीरा कुमार व रमन कुमार के साथ भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। गोली लगने से जख्मी भाई को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।सिमरीबख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।

घटना के बाद जारी किया गया संयुक्त आदेश: एसडीओ अनिषा सिंह ने घटनास्थल स्थल गोरीयारी चौक पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। संयुक्त आदेश के अनुसार सलखुआ थानाध्यक्ष ने एसडीओ से अनुरोध किया था कि गोरियारी चौक में रंजीत यादव की गोली मारकर हत्या हुई है। अंत: विधि व्यवस्था संधारण हेतु उक्त स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाए। इस आलोक में एसडीओ ने गोरियारी चौक पर दिन एवं रात तीन शिफ्टों में सलखुआ प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बंशीधर लाल दास, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कैलाश पासवान एवं प्रखंड अंचल निरीक्षक सुनील कुमार गावस्कर एवं पुलिस पदाधिकारी में सलखुआ थाना के पुअनि सूबालाल पासवान, संजय कुमार एवं धनंजय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। ं सलखुआ थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर गोरियारी चौक में गश्ती करते हुए विधि व्यवस्था संधारण संबंधी जानकारी प्राप्त कर चौकसी एवं निगरानी बरतना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें