Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMedical Negligence Leads to Death of Pregnant Woman in Simri Bakhtiyarpur

प्रबंधक और आशा पर एफआईआर दर्ज

सिमरी बख्तियारपुर के सृष्टि जीवन हास्पिटल में प्रसव पीड़ित महिला रानी देवी की मौत के बाद उसके ससुर ने प्रबंधक और आशा पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला को सहरसा रेफर करने के बजाय निजी नर्सिंग होम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Sep 2024 07:52 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौराहा स्थित सृष्टि जीवन हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर में प्रसव पीड़ित महिला के मौत के बाद मृतिका के ससुर गोरियारी गांव निवासी विंदेश्वरी शर्मा ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर निजी नर्सिंग होम के प्रबंधक राहुल कुमार व ग्रामीण आशा कलावती देवी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है। आवेदन पर बख़्तियारपुर थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मृतिका सलखुआ थाना क्षेत्र गोरियारी गांव के वार्ड संख्या 10 निवासी रानी देवी थी। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि गत शनिवार को वह अपने पुतोहू को प्रसव पीड़ा होने के उपरांत सलखुआ पीएचसी में भर्ती करवाया था। जहां प्रसव नहीं होने के कारण चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। उन्होंने आरोप में कहा है कि रेफर करने के बाद आशा कलावती देवी ने बिचौलियों के सांठ गांठ से सहरसा न ले जा कर डाक बंगला चौराहा के समीप स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया। जहां नर्सिंग होम में पीड़िता के पीड़ा को समझे बिना चिकित्सक के गैरमौजूदगी में नर्सिंग होम के प्रबंधक राहुल कुमार ने नर्स से पीड़ति महिला का आपरेशन करवा दिया। आपरेशन के बाद पीड़तिा की हालत नाजुक होने लगी। जिसके बाद नर्सिंग होम के प्रबंधक द्वारा आक्सीजन लगाकर मरणासन की स्थिति में पीड़िता रानी देवी को बेगूसराय रेफर कर दिया।

जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर बेगूसराय पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। आवेदन में उन्होंने कहा है कि घटना के बाद नर्सिंग होम के प्रबंधक को कहने के लिए गए तो उन लोगों के द्वारा गाली गलौज एवं डांट फटकार कर भगा दिया गया और धमकी दिया गया कि अगर कही शिकायत किया तो अंजाम बुरा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें