नवरात्र के मौके पर 54 फीट कांवड़ पहुंचा सिमरी बख्तियारपुर, हुआ भव्य स्वागत
सिमरी बख्तियारपुर में 54 फिट का कांवड़ यात्रा सैकड़ों कांवरियों के साथ पहुंचा। बोलबम सेवा समिति ने भोजन और भक्ति जागरण का आयोजन किया। भजन गायक सुभाष शर्मा और सिद्धि यादव ने भक्ति गीत गाए। कांवरियों ने...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सोमवार की देर शाम 54 फिट का कांवड़ यात्रा में सैकड़ो कांवरिया के हुजूम के साथ सिमरीबख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान पर पहुंचा। जहां बोलबम सेवा समिति के द्वारा कांवरियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और कांवरियों के मनोरंजन के लिए भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जागरण कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक सुभाष शर्मा ने गणेश बंदना से की। इसके बाद बक्सर से आई प्रसिद्ध गायिकी सिद्धि यादव ने मेरा भोला है भंडारी..... चल रे कांवरिया शिव के धाम..... मेरे सिर पर सदा तेरा हाथ रहे...... हमरा लोटा में से जल चुआता सहित एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों पर कांवरिया को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया। जानकारी के अनुसार यह सभी कांवरिया रविवार के सुबह मुंगेर के छर्रा पट्टी स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से जल भर कर खगड़िया, मानसी, बदला, धमारा, कोपरिया होते हुए 54 फिट के कांवर साथ सोमवार के देर शाम सिमरीबख्तियारपुर पहुंचा। जहां कांवर को स्टैंड कर कांवर की माहआरती की गई। उसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कांवर पर कई देवी देवता का आकृति बनाया गया था। जो आकर्षक का केंद्र बना रहा। आसपास के लोगों ने कांवर को देखने के लिए बड़ी संख्या में हाई स्कूल पहुंचे थे। कावंरियों ने बताया हम सभी नवरात्र के सप्तमी के दिन जिले सपटियाही स्थित प्रसिद्ध लभेश्वर धाम में जलाभिषेक करेंगे। वहीं सभी कांवरिया 54 फिट कांवर के साथ मंगलवार अहले सुबह सिमरीबख्तियारपुर से आगे की यात्रा के निकले। इस मौके पर कांवरियों की सेवा में बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शंकर भगत, श्रवण भगत, प्रेम भगत, कृष्ण कुमार साह, ननकी भगत, मुन्ना गुप्ता, पांडेय जी, सोनू सेम सहित अन्य लोग लगे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।