Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMassive Crowd of Devotees Gather for Bol Bam Yatra at Simri Bakhtiyarpur Station

सावन का आखिरी सोमवारी कल

सिमरी बख्तियारपुर में बोल बम यात्रा के लिए रविवार को हजारों डाक बम, साधारण बम और कांवरिया बाबा मटेश्वर के जलाभिषेक के लिए उमड़ पड़े। सुबह से स्टेशन और ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। प्रशासन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 19 Aug 2024 01:03 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। बोल बम का नारा है, बाबा मटेश्वर एक सहारा है, हर हर महादेव एवं चल रे कांवरिया मटेश्वर नगरिया के गगनभेदी जयघोष के साथ रविवार को अंतिम सोमवारी को हजारों डाक बम एवं साधारण बम एवं मोटरसाइकिल बम का जत्था सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, बाबा रघुनी हॉल्ट, सोनबरसा कचहरी एवं धमारा घाट स्टेशनों पर से मानसी भाया छर्रापट्टी मुंगेर उत्तरी वाहिनी गंगा तट जल भरने जाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। यह डाक बम सोमवार की सुबह से ही बाबा मट्टेश्वर का गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि अंतिम सोमवारी को बाबा मट्टेश्वर के दरबार में लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ने की संभावना है। बोल बम के जयकारे से उर्जा का संचार: बोल बम में बम शब्द को ब्रह्मा, विष्णु और महेश एवं ओंमकार का प्रतीक माना जाता है। बोल बम एक सिद्ध मंत्र है। इसके जाप से भक्तों में नई ऊर्जा का संचार होता है। भक्त इन जयकारों को लगाते हुए मीलों लंबी यात्रा पूरी कर लेते हैं। बाबा मट्टेश्वर को जल चढ़ाने के लिए भक्त कई किलोमीटर कांवर या डाक बम केंद्र रुप में या फिर पैदल यात्रा करते है। यात्रा के दौरान मटेश्वर बाबा का जयकारा उनकी थकान को हर लेता एवं उनमें जोश भर देता है। खासकर मटेश्वर धाम में श्रद्धालु सावन मास के सोमवारी को डाक बम के रूप में पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। वहीं भादों मास के प्रत्येक रविवार को कांवरिया के रूप में बाबा का जलाभिषेक करते हैं।

डाक बम मुंगेर के छर्रा पट्टी से गंगाजल भरने के बाद अगले 24 घंटे के अंदर उसे बाबा मटेश्वर धाम मंदिर पर चढ़ाने के संकल्प लिए दौड़ते हैं। एवं पहुंच कर मटेश्वर बाबा पर जल अर्पित करते हैं उन्हें 'डाकबम' कहते है।

स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: बोल बम श्रावणी मेला के श्रद्धालुओं ने सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से यात्री गाड़ी एवं एक्सप्रेस ट्रेन से मानसी की ओर जाने वाली 12:00 बजे तक की तमाम ट्रेनों में भीड़ देखने को मिली। सुबह से लेकर दोपहर तक की सभी गाड़यिों में भीड़ इतनी थी कि कई कांवरियों की भीड़ के कारण चढ़ भी नहीं पाए। यात्री गाड़यिों में डाक बम की अत्यधिक भीड़ रहने के कारण डाक बम ने ट्रेन के पायदान पर सवार होकर यात्रा करना पड़ा। इसके अलावे सोनबरसा कचहरी, कोपरिया धमारा घाट एवं फैंनगो हॉल्ट पर भी अत्यधिक कांवरिया की भीड़ डाक बम की रहीं। महिलाओं ने ट्रेन की बोगी में ग्रामीण परंपरागत मट्टेश्वर बाबा के गीत गाते चल रही थी। ग्रामीण इलाकों से कई डाक बम बाजें गाजे के साथ झूमते हुए बाबा के श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह बना रहा।

लाल पीले वस्त्र में सजे कांवरिया: नगर परिषद मुख्य बाजार सिमरी बख्तियारपुर सहित बलवा हाट बाजार में सुबह से ही बोल बम के जयघोष के साथ बाजार गूंजता रहा। लाल, पीले वस्त्र में सजे कांवरिया का हुजूम मुख्य बाजार में आवश्यक सामग्री खरीदारी करते रहे। सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से ट्रेन पकड़कर मुंगेर छर्रापट्टी मुंगेर गंगा जल भरने के लिए प्रस्थान किया। यह सभी सावन मास की अंतिम सोमवारी के अहले सुबह से ही बाबा मटेश्वर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करेंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी: सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह एवं डीएसपी ने बताया कि मटेश्वर धाम कांठो बलवाहाट की प्रशासनिक व्यवस्था इस बार भीड़ को देखते हुए और भी मजबूत की गई है। मंदिर परिसर एवं कांवरिया पथ पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए व्यापक पैमाने पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को लगाए गए है। एवं कांवरिया पथ डीजे के परिचालन पर रोक लगा दीं हैं। एवं भीड़ को देखते हुए पेयजल एवं अन्य सुविधाओं में इजाफा किया गया साथ ही सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रेल के आरपीएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर केएस बहादुर, शिवजी पांडे, हवलदार मनोज कुमार, दिलीप कुमार, मो. रजीक द्वारा विधि व्यवस्था का संधारण किया जाता रहा। वहीं न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार एवं सचिव जगधर यादव ने कहा की अंतिम सोमवारी को भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सेवा कार्यकर्ताओं में इजाफा किया गया है। उन्होंने महिला श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि मंदिर में सोने के जेवरात पहनकर नहीं आए। क्योंकि भीड़ के कारण असामाजिक तत्वों के द्वारा छीना झपटी की घटना घट चुकी है। वहीं डाक कांवरिया संघ के अध्यक्ष मुन्ना भगत, मुखिया भोलेंद्र राय, कृष्ण कन्हैया, सौरभ कुमार, नया टोला के राहुल कुमार आदि ने कहा कि इस बार डाक कांवरिया संघ के सभी कार्यक्रम डाक बम की सेवा एवं मार्गदर्शन हेतु मुंगेर छर्रा पट्टी प्रस्थान कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें