Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाMan Commits Suicide in Simri Bakhtiyarpur Family Accuses Wife of Murder

चकभारो मुसहरी: फांसी लगाकर युवक ने दी जान

सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 31 Aug 2024 08:15 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के चकभारो पंचायत के चकभारो मुसहरी में शुक्रवार की रात्रि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इस घटना के बाद परिजन का रोरोकर बुरा हाल है। हालांकि मृतक के परिजन ने उसकी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चकभारो मुसहरी निवासी चलीतर सादा के 30 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार पत्नी अनिता देवी के साथ खाना खाकर सो गया। सुबह में जब उनकी मां बेटे को जगाने गई तो उनकी बहू ने कहा की देखिए घर में सो रहा है। जब उनकी मां घर गई तो सूरज कुमार सादा के गले में साड़ी का फंदा लगा था एवं फंदा ऊपर छप्पर में बंधा था। पत्नी ने बताई की पति मुझसे झगड़ा करके अकेले रूम में सो गया। जबकि मृतक की मां का कहना है की बेटे को रात में ही उनकी पत्नी अपनी साड़ी से बेटे के गले में फंदा लगाकर मार डाला। पुतोहु का अपने मायका में ही एक युवक से अलग संबंध है। जिनका मेरा बेटा बराबर विरोध करता था। रक्षा बंधन में पत्नी मैके चली गई थी। प्रदेश से ही जब पति को पत्नी का किसी और से संबंध का पता चला तो दोनो के बीच मोबाइल पर ही खूब झगड़ा हुआ था। जब पति घर आया तो 10-12 समाज के लोगो के साथ पति ससुराल गया था। लेकिन उस समय पत्नी मैके में नहीं बल्कि ननिहाल में थी। फिर वही लोग ननिहाल जाकर पंचायती किया, फिर मृतक पत्नी को लेकर 28 अगस्त को चकभारो आया था। मृतक घर में अकेला कमाने वाला युवक था। मृतक को दो पुत्र एवं एक पुत्री है। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष इंदल कुमार गुप्ता ने बताया की प्रारंभिक जांच में लगता है की संबंध के शक में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतक के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है। एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया की पहली नजर में आत्महत्या लगता है। मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें