Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाLiquor Department Raids Sadar Hospital Over Alcohol-Related Disturbance

नशेड़ी की सूचना पर ब्रेथ एनलाइजर से की जांच

सहरसा के सदर अस्पताल में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब पीने की सूचना पर जांच की। नशे में हंगामा कर रहे लोग भाग गए। ब्रेथ इनेलाइजयर से कई लोगों की जांच की गई, लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। पिछले साल भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 19 Sep 2024 07:40 PM
share Share

सहरसा। सदर अस्पताल में उत्पाद विभाग की जांच से हडकंप मच गया। मंगलवार की देर रात अचानक उत्पाद विभाग की टीम सदर अस्पताल पंहुच गई। उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सदर अस्पताल में नशे की हालत में हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते हीं रात करीब दस बजे उत्पाद विभाग की टीम अचानक पंहुच गई। हालांकि टीम के पहुंचते हीं अफरातफरी मच गई और नशेड़ी सब भाग खड़े हुई। जिसके बाद उत्पाद विभाग के द्वारा ब्रेथ इनेलाइजयर मशीन का उपयोग करते हुए अस्पताल में मौजूद कई लोगों की जांच कर शराब पीने या नहीं पीने के संबध में जांच किया गया। उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने सदर अस्पताल में ब्रेथ इनेलाइजयर जांच की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुछ लोगों के द्वारा शराब के नशे में हंगामा करने की सूचना मिली थी ।जिसके आधार पर उत्पाद विभाग की टीम को जांच के लिए भेजा गया। अस्पताल में कई लोगों की ब्रेथ इनेलाइजयर से जांच की गई। उन्होंने बताया कि जांच में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

जानकारी हो की बीते साल दिसंबर महीने में सदर अस्पताल परिसर में एक वीडियो वायरल होने का मामला काफी सुर्खियों में आया था। जिसको लेकर काफी बवाल मचा था। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी। एक कर्मी का तबादला भी कर दिया गया था। चर्चा थी कि सदर अस्पताल में एक बर्थ डे पार्टी के दौरान जमकर शराब का दौर भी चला था। उत्पाद विभाग के द्वारा सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद वायरल वीडियो की जांच के बाद वीडियो में दिख रहे चिकित्सक, कर्मी व सुरक्षा गार्ड को चिन्हित किया गया था। अब एक बार फिर उत्पाद विभाग की सदर अस्पताल में शराब पीने की जांच को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब पीने, बेचने और बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें