सहरसा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को लेकर सीओ एवं डीसीएलआर ने किया निरीक्षण
प्रखंड क्षेत्र में स्थित मुसहरी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए बिहार सरकार की जमीन पर सीओ और डीसीएलआर ने स्थल निरीक्षण किया।
सौरबाजार संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र स्थित कांप पश्चिमी पंचायत के जंगल मुसहरी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए प्रस्तावित बिहार सरकार की जमीन का एनओसी देने से पहले सीओ और डीसीएलआर ने स्थल निरीक्षण कर मुआइना किया। जहां बिहार सरकार की 102 एकड़ जमीन बताया जा रहा है। जिसका अधिकांश भूभाग का हिस्सा खाली परा है। वही कुछ भाग को स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर उसमें खेती बाडी की जा रही है। मालूम हो कि सहरसा जिला में बिहार सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसके लिए सहरसा में एक जगह के अतिरिक्त प्रखंड के कांप पश्चिमी और पूर्वी पंचायत स्थित जंगल मुसहरी में खाली परे बिहार सरकार की जमीन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। हालांकि अभी बिहार सरकार के राजस्व विभाग द्वारा यहां कालेज बनाने के लिए एनओसी नहीं दिया गया है। लेकिन एनओसी देने की प्रक्रिया चल रही है। सौरबाजार अंचलाधिकारी और डीसीएलआर ने प्रस्तावित जमीन का मुआयना कर लिया है। जिसके बाद रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा।
अंचलाधिकारी विद्याचरण ने बताया कि यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने के लिए प्रयाप्त जगह है जिसका रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। स्थानीय बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस सुदूर इलाके में अगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बन जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों का कल्याण हो जाएगा एवं लोगों को अपना इलाज करने के लिए 30 से 35 किलोमीटर दूरी नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि दूरी होने के कारण रास्ते में भी कई मरीज अपना दम तोड़ देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।