दो जून को लगेगा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन मेला
सहरसा में 2 जून को एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 800 रिक्तियों की घोषणा की गई है, जिसमें विभिन्न कंपनियाँ भाग लेंगी। दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और अन्य...

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, पटना के निदेशानुसार 2 जून को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। नियोजन मेला जिला स्कूल, सहरसा के मैदान में होगा। मेले का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सहरसा के द्वारा किया जाएगा। स्थानीय नियोजक एवं बाह्य नियोजकों के द्वारा कुल-800 रिक्तियाँ अधिसूचित की गयी है। जिसमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जीएसए फाउंडेशन, गेगा कॉर्प्सोल, 7 हिल्स ऑटोमोबाइल्स, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी इत्यादि नियोजकों से भाग लेने की सहमति प्राप्त हो चुकी है। ‘नियोजन-सह-मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिला वर्ग के योग्य अभ्यर्थियों को निःशुल्क स्टडी किट भी प्रदान किया जाना है।
नियोजन मेले में विभिन्न सेक्टरों से नियोजकों के द्वारा भाग लिया जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।