Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाInduction Program Begins for New Students at Saharsa Polytechnic College

इंडक्शन प्रोग्राम के तहत छात्र-छात्राओं को दी जा अहम जानकारी

सहरसा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम शुरू हुआ। कार्यक्रम 28 अगस्त तक चलेगा जिसमें छह ब्रांच में 308 छात्रों का नामांकन हुआ है। छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 25 Aug 2024 01:21 AM
share Share

सहरसा। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नव नामांकित छात्रों ने इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम तहत शिक्षा दी जा रही है। राज्य प्रावैधिक शिक्षा पार्षद पटना के वार्षिक कैलेण्डर तहत 28 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अभी छह ब्रांच की पढ़ाई हो रही है। जिसमें लगभग 308 छात्र छात्राओं का नामांकन किया गया है। नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को इंडक्शन प्रोग्राम तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी सहित, महाविद्यालय की आचरण संहिता से अवगत कराने और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। खासकर छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी जा रही है। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तैयार किए गए पाठ्यक्रम के आधार पर नवीन शिक्षण सत्र में अध्यापन भी कराये जाने का प्रोग्राम है। इंडक्शन प्रोग्राम के द्वारा छात्र छात्राएं विषयों के मिश्रित विषय के रूप में चयन कैसे करें साथ ही क्रेडिट स्कोर के साथ स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी जा रही है।

विभिन्न ब्रांच और नामांकित छात्रों की संख्या: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में छह ब्रांच में सिविल में 93 छात्र छात्राएं नामंकित है। वहीं मैकेनिकल में 47, एलेक्टिकल में 60, इलेक्ट्रॉनिक्स में 44, कम्प्यूटर साइंस में 51 एवं आटोमोबाइल में 30 छात्रो का नामांकन लिया गया है। कुल 308 छात्रों में लगभग 30 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं।

पीएम विश्वकर्मा तहत जल्द होगा प्रशिक्षण: पीएम विश्वकर्मा योजना तहत छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल 18 ट्रेड में तीन ट्रेड का प्रशिक्षण होगा। जिसमें कारपेंटर, राजमिस्त्री एवं दर्जी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें कुल 65 छात्र छात्राएं प्रशिक्षण में शामिल होंगे।

इस बार मधेपुरा पॉलिटेक्निक कॉलेज बना में स्मार्ट-बिहार नोडल सेंटर : स्मार्ट बिहार तहत छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जानकारी अनुसार पिछले वर्ष सहरसा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नोडल सेंटर था। लेकिन इस बार मधेपुरा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को नोडल सेंटर बनाया गया है। जिसमें सहरसा, मधेपुरा व सुपौल राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के चुनकर आने वाले टीम भाग लेंगे। जिन्हें तीन दिनों तक आईआईटी से आए हुए एक्सपर्ट गाइड करेंगे। सभी टीमें हेल्थ केयर, एजुकेशनल, वाटर, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिसिटी, मोबिलिटी, ट्रांसपोर्टे सन, लाजिस्टिक्स प्रॉब्लम आदि थीम पर काम करेंगी। इसमें सफल छात्र छात्राओं को आईटीआई पटना द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जानकारी अनुसार यह कार्यक्रम सितम्बर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा। जिसकी तिथि शीघ्र घोषित किया जाएगा।

कोट: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सहरसा में छह ब्रांच की पढ़ाई के लिए नामांकन लिया गया है। अभी नये छात्रो को इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम तहत जानकारी दी जा रही है।-मिथुन कुमार, प्रभारी प्राचार्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें