Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाGangster Threatens Grocer for Extortion in Simri Bakhtiyarpur

व्यवसायी से बदमाशो ने मांगी रंगदारी

सिमरी बख्तियारपुर में गल्ला कारोबारी बीरेंद्र भगत को बदमाश राजा यादव ने रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर राजा यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 3 Sep 2024 07:48 PM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सैनी टोला में एक गल्ला कारोबारी से बदमाश राजा यादव ने फोन कर रंगदारी की मांग की है, और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया है। इस मामले को लेकर पीड़ित ने बख़्तियारपुर थाना में आवेदन देकर बदमाश राजा यादव पर केस दर्ज करवाया है। थाना में दिए आवेदन में पीड़ित गल्ला कारोबारी नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा स्थान गली निवासी बीरेंद्र भगत ने कहा है कि उसका एक दुकान थाना क्षेत्र के ही सैनी टोला में है। जहां आए दिन राजा यादव आकर उसके मुंशी रामबालक पासवान से रंगदारी की मांग करता है। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है। दिए आवेदन में उन्होंने ने कहा है कि सोमवार की सुबह बदमाश राजा यादव उसके दुकान पर आया और उसके मुंशी से नंबर लेकर बीरेंद्र भगत के मोबाइल पर फोन कर कहा कि रंगदारी दो या दुकान बंद करो नहीं तो जान से मार देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजा यादव उसके सैनी टोला स्थित उसके दुकान पर जा कर मुंशी को जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करते हुए कहा कि अपने मालिक की रंगदारी देने के लिए बोलो नही तो तुमको भी जान से मार देंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार राजा यादव के द्वारा फ़ोन कर धमकी दिया गया था। बताते चले कि ये वही राजा यादव है जो सिमरीबख्तियारपुर के मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में हवाई फायरिंग कर दशत फैला दिया था और थाना क्षेत्र के ही माखन टोला में करीब एक वर्ष पूर्व कई दुकान पर पोस्टर चिपका कर रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में राजा यादव पर बख़्तियारपुर में पूर्व में एफआईआर दर्ज किया गया था। इस संबंध में बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख