आपदा के तहत सभी को मिलेगी सुविधा
सलखुआ में पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने सरकारी सुविधाओं का भरोसा दिया और उचित मुआवजे की मांग की। मुखिया प्रतिनिधि चौधरी ललिकांत ने...
सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर अलानी पंचायत के विभिन्न इलाकों में बाढ़ प्रभावित परिवारों से सोमवार को पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने मिल कर उनकी समस्याओं को जाना। चिरैया में जिला पार्षद अनिल भगत की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पूर्व सांसद ने आपदा के तहत मिलने वाली सारी सरकारी सुविधाएं प्रशासन के द्वारा दिलवाने की हरसंभव भरोसा दिलाया। लोगों की शिकायत पर पूर्व सांसद ने अंचल और जिला प्रशासन से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में उचित मुआवजा देने की बात कही। मुखिया प्रतिनिधि चौधरी ललिकांत निषाद ने तटबंध के अंदर सभी टूटी सड़कों को अभिलंब दुरुस्त और किसानों की बर्बाद फसलों का आकलन कराने की मांग पूर्व सांसद से की। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, अब्देश कुमार, रामविलास भगत, जवाहर भगत, विलास यादव, चानो चौधरी, रामदेव महतो, राहिल अंसारी, खुशीलाल भगत, वसी अहमद, सुनील पौद्दार, राजेंद्र राम, नरेश चौधरी, संजय जायसवाल, बालकिशोर यादव, ललन जायसवाल, सदानंद सदा सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।