Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFormer MP Anand Mohan Expresses Condolences in Patarghat for Road Accident Victims

परिजनों से मिल पूर्व सांसद ने बंधाया ढांढस

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने पतरघट में पस्तपार और भद्दी में मातमपुर्सी की। उन्होंने सड़क दुर्घटना में मृत अरूण कुमार सिंह और अपने समर्थक श्यामसुंदर सिंह डॉन के निधन पर शोक व्यक्त किया। आनंद मोहन ने पुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 6 March 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
परिजनों से मिल पूर्व सांसद ने बंधाया ढांढस

पतरघट। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मंगलवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र के पस्तपार एवं भद्दी पहुंचकर मातमपुर्सी किया। पूर्व सांसद ने पस्तपार निवासी सेवानिवृत्त कर्मी अरूण कुमार सिंह का बीतें दिन घोड़परास की चपेट में आने से सड़क दुघर्टना में हुई मौत एवं भद्दी निवासी अपने समर्थक श्यामसुंदर सिंह डॉन के असामयिक निधन पर उनके घर पहुंचते परिजनों से मिलते मातमपुर्सी कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। तथा अपने पुराने साथी पस्तपार निवासी पूर्व जिप सदस्य इन्द्रभूषण सिंह इन्दु के आवास पर पहुंचकर पुरानी यादें ताजा किया। पूर्व सांसद ने कहा पूर्व के शुरूआती दौड़ में उनके प्रति धबौली, कपसिया, विशनपुर, पस्तपार, जीरबा, पामा, भद्दी, जम्हरा, गोलमा सहित कई गांवों का समर्पण के साथ समर्थन को भुलाया नहीं जा सकता।

मौके पर गजेन्द्र सिंह अधिवक्ता, सत्यनारायण सिंह बाबाजी, अजय कुमार बब्लू, ज्ञानेन्द्र कुमार ज्ञानु, अनिल सिंह, मुन्ना साह, जोगी यादव, माधव सिंह, डा.रोहन, पैक्स अध्यक्ष उत्तम कुमार, अजय सिंह, छोटू सिंह, राजन सिंह, विनायक सिंह पुलपुल सहित कई मौजूद थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें