Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाFive Teachers Dismissed in Saharsa for Passing BPSC Exam Without Required Qualifications

बीपीएससी पास पांच शिक्षकों की सेवा शिक्षा विभाग ने की समाप्त

सहरसा में बीपीएससी परीक्षा पास कर नौकरी पाने वाले पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। दो फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया, जबकि 14 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी पाई गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 10 Aug 2024 07:26 PM
share Share

सहरसा। जिले में निर्धारित योग्यता के बिना बीपीएससी परीक्षा पास कर नौकरी पाने वाले पांच शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। डीइओ ने शनिवार को यह कार्रवाई की है। इसके अलावा फर्जी प्रमाणपत्र पर बहाल दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है हालांकि दोनों शिक्षक फरार है। वहीं 14 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी पाई गई है। जिससे स्पष्टीकरण पूछा गया है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार बीपीएससी टीआरई 01 व 02 से बहाल हुए शिक्षक के प्रमाणपत्र में गड़बड़ी थी। दूसरे राज्य से आए किसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को एसटेट में 50 प्रतिशत व सीटेट में 60 प्रतिशत नंबर होना चाहिए। लेकिन 2 अभ्यर्थी को एसटेट में निर्धारित से कम अंक है। इसी तरह 6 से 8 में बहाल 2 अभ्यर्थी को 60 प्रतिशत से कम अंक है। जिसके बाद विभाग द्वारा सभी पांच शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं आने के बाद शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया।

इसके अलावा और 16 शिक्षक अभी कार्रवाई की जद में हैं। इनमें से सलखुआ व नवहट्टा प्रखंड में पदास्थापित दो शिक्षक फरार हैं। जिला शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनसे स्ष्टीकरण पूछा गया है। बताया जा रहा है कि जल्दी ही दोनों शिक्षक पर भी बर्खास्तगी की गाज गिर सकती है। दूसरी तरफ प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी मिलने के बाद 14 शिक्षकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु की गई है। विभाग के मुताबिक इनसे भी स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब मिलने बाद कार्रवाई होगी।

शिक्षा विभाग भी सवालों के घेरे में : शिक्षकों के नियुक्ति के समय प्रमाणपत्रों की गहनता से जांच हुई थी। बावजूद गड़बड़ी कैसे हुई यह सवाल उठना लाजिमी है। विभाग के लोगों का तर्क है कि अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के कारण गलती हुई होगी।

गलत प्रमाण पत्र के आधार पर इन शिक्षकों पर विभाग ने की कार्रवाई: नवहट्टा प्रखंड के अन्नपूर्णा उच्च माध्यमिक विद्यालय बराही के शिक्षक रविन्द्र कुमार यादव, महिषी प्रखंड के मध्य विद्यालय डुमरी की शिक्षिका अंतिमा भारती, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय मछुआ टोली की शिक्षका अफसाना प्रवीण, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवाड़ा की अनु, सोनवर्षा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पामा उर्दू की फरहत जैबा की सेवा डीइओ द्वारा समाप्त किया गया है।

कंप्यूटर में बहाल शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की भी होगी जांच, डीइओ ने लिया फैसला: कंप्यूटर में बहाल शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की अब जांच होगी। विभाग के मुताबिक दो डिप्लोमाधारी शिक्षक के नौकरी करने की बात सामने आई है। अब डीइओ द्वारा सभी के प्रमाणपत्रों की जांच कराने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि कई शिक्षक के प्रमाणपत्रों में गडबड़ी है। इधर विभागीय लोगों की मानें तो प्रमाणपत्रों की जांच करने वाले पर भी सख्ती होनी चाहिए। जिससे आगे ऐसी गलती की पुनरावृति नहीं हो।

कोट: निर्धारित योग्यता नहीं रखने वाले पांच शिक्षकों की सेवा समाप्त की गई है। दो शिक्षक फरार हैं।उन्हें निलंबित करते स्पष्टीकरण पूछा गया है। इसके अलावा 14 अन्य शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। प्रमाणपत्रों की जांच चल रही है।-अनिल कुमार, डीइओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें