सड़क पर ट्रकों को खड़ी कर लोड करते मक्का
सिमरी बख्तियारपुर में एनएच-107 पर किसान मक्का की कटाई के बाद सीधे सड़क पर फसल फैला रहे हैं। इससे यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-107 (एनएच-107) इन दिनों खलिहान का रूप धारण कर चुका है। मक्का की कटाई के बाद किसान और व्यापारी सीधे सड़क पर ही फसल फैला रहे हैं और बड़े-बड़े ट्रकों को सड़क पर खड़ा कर मक्का लोड किया जा रहा है। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 के रंगीनिया चौक पर सड़क पर ट्रक को खड़ा करने की कंपीटिशन चलती है। एक कोई दुकानदार एनएच पर ट्रक लगाकर मक्का लोड करता है तो दूसरा दुकानदार भी उनका अनुसरण करते एनएच पर ट्रक को खडाकर दिन भर मक्का का लोड करता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। सड़क पर खड़े भारी वाहनों के कारण छोटे वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है। वहीं, राहगीरों को भी घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है। एनएच-107 सहरसा को सुपौल, मधेपुरा और अन्य जिलों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। ऐसे में इस मार्ग पर बाधा उत्पन्न होना जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। अगर सड़क पर ट्रक खडाकर कर मक्का लोड करना बंद नहीं किया तो होगा एनएच जाम: स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह एनएच पर ट्रक को खडाकर मकई को लोड करता रहा तो हमलोग एनएच 107 को जाम कर इन लोगों के खिलाफ करवाई कि मांग करेंगे। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाए और सड़क को मक्का लोडिंग से मुक्त कराया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की संभावना को भी रोका जा सके। गौरतलब है कि इसी जगह उत्क्रमित मध्य विद्यालय रंगीनियां है। जहां काफी बच्चे स्कूल पढ़ने आते है। इन मक्का व्यवसायी के द्वारा एक तरफ उत्तर तरफ सड़क को पूरी तरह से जाम कर देता है। जिन कारण वहां जाम की समस्या बनी रहती है। रंगीनियां चौक पर 3 से 4 थोक गल्ला व्यवसायी है। इनलोगों के द्वारा बीते दो तीन वर्षों से इसी तरह एनएच को खलियान बनाकर रखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।