चोरी से बिजली जलाने पर 6 लाख का जुर्माना
सिमरी बख्तियारपुर में विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ के निर्देश पर विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एक अगरबत्ती प्लांट में छापेमारी कर 11.881 किलोवाट विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया गया...
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ के निर्देश के आलोक में सिमरी बख्तियारपुर के विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बलवाहाट के अधीन विभिन्न ग्रामीण इलाकों में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में विधुत विभाग ने एक अगरवत्ती प्लान्ट में छापेमारी कर विद्युत उर्जा चोरी किए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन बलवाहाट थाना में दिया गया है। इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बिनोद कुमार पासवान ने कहा है कि विद्युत अधीक्षण अभियंता एसटीएफ के निर्देश के आलोक में छापेमारी दल का गठन कर बलवाहाट थाना क्षेत्र के बलही तेघड़ा निवासी सत्येन्द्र कुमार वर्मा के अगरबत्ती फैक्ट्री के परिसर में पहुंचा तो तार में टेपिंग कर मीटर बाईपास कर अवैध रूप से 11.881 किलोवाट विधुत उर्जा का चोरी कर रहे थे। इनके इस कृत से एनबीपीडीसीएल को 6 लाख 42 हजार 5 सौ 56 रुपए की क्षति हुई है। साथ ही इनके परिसर के सेवा संबंध संख्या 137109700291 को विच्छेदित किया गया। जिसपर 4 हजार 45 रुपए लंबित है। इस प्रकार इससे 6 लाख 48 हजार 6 सौ 1 रुपए की कुल राशि वसूली की जानी है। वहीं इनके परिसर से सर्विस तार को जब्त किया गया है। इस बाबत उन्होंने बलवाहाट थाना अध्यक्ष से धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है। छापेमारी दल में मानवबल सुधीर मुखिया, संजय तांती, अनील रजक, ललदू कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।