Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाElectricity Theft Case 10 Individuals Reported Under Indian Electricity Act 2003

बिजली चोरी की दस लोगों पर रिपोर्ट

पतरघट के कनीय अभियंता स्वराज आनंद ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापेमारी दल ने गोलमा पूर्वी पंचायत में कार्रवाई की, जिसमें पवन यादव, योगेन्द्र यादव, सुशीला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 7 Oct 2024 01:08 AM
share Share

पतरघट, एक संवाददाता। विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता ने थाना में आवेदन देते 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन में कनीय अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि शनिवार को विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें उनके आलावा बंतोष कुमार सहायक अभियंता एसटीएफ सहरसा, राजकुमार सिंह कनीय सारणी पुरुष, मानवबल घनश्याम कुमार, कृष्णदेव कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर गोलमा पूर्वी पंचायत के भागवतपुर निवासी पवन यादव, योगेन्द्र यादव, सुशीला देवी, करियत निवासी अशिया देवी, कल्याण ठाकुर, उर्मिला देवी, प्रवीण कुमार पासवान, तिलाठी निवासी सलेन्द्र साह, धबौली पश्चिमी पंचायत के कहरा निवासी पिंटू झा, मनोज कुमार झा पर विद्युत उर्जा चोरी के मामले में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने सहित आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें