बिजली बिल में सुधार के लिए हर ब्लॉक में लगेगा कैंप
सहरसा में 14 सितंबर को बिजली बिल में सुधार और खराब मीटर बदलने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को शिकायतों के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर यह पहल की जा रही है। शिविर में बिजली विभाग के कर्मचारी और...
सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिजली बिल में सुधार करने और खराब मीटर को बदलने के लिए 14 सितंबर को ब्लॉक कहरा, महिषी, नवहट्टा, सौर बाजार , सत्तर कटैया में कैंप लगेगा। अमित कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा ने कहा कि बिजली कंपनी के हेल्प लाइन नंबर-1912 पर बिलिंग और मीटर खराब होने की लगातार शिकायत मिल रही है। इस समस्या के निदान के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर समस्या का निष्पादन करने का निर्णय लिया गया। प्रभारी पवन कुमार राजस्व पदाधिकारी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के द्वारा बताया गया की विपत्र में त्रुटि मुख्यत: गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग, गलत औसत, खराब मीटर एवं अन्य कारणों से होती है, जिससे की उपभोक्ता चाहकर भी विपत्र का भुगतान नहीं कर पाते हैं। कैम्प में प्राप्त शिकायत के संबंध में यह प्रयास रहेगा कि स्थल पर ही अधिकाधिक नियमानुसार सुधार कर दिया जाय। जो उपभोक्ताओं का सुधार कैम्प स्थल पर संभव नही है उनका विपत्र निरीक्षण के पश्चात अधिकतम सात दिनों के अंदर सुधार करते हुए सुधारा गया विपत्र उपभोक्ता को हस्तगत करा दिया जाएगा। उक्त शिविर मे विद्युत विभाग के कर्मी, बिलिंग एजेंसी के मीटर रीडर, ई वॉलेट अथवा मनी रसीद के साथ उपलब्ध रहेंगे एवं उपभोक्ताओं से भुगतान भी प्राप्त करेंगे। जो व्यक्ति अभी तक कृषि कार्य या घरेलु कनेक्शन नही लिए हैं वह ऊक्त तिथि को आवश्यक कागजात के साथ शिविर में उपस्थित हों, उन्हें नया कनेक्शन प्रदान करने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बनगांव प्रशाखा के सभी उपभोक्ता आवेदन कहरा में: बनगांव प्रशाखा के सभी उपभोक्ता कहरा ब्लॉक में अपना आवेदन कर सकते हैं। भेलाही प्रशाखा के उपभोक्ता महिषी ब्लॉक में अपना आवेदन दे सकते हैं। डरहार प्रशाखा के उपभोक्ता नवहट्टा ब्लॉक में, पंचगछिया प्रशाखा के उपभोक्त सत्तर कटया ब्लॉक में तथा रोता प्रशाखा की उपभोक्ता सौर बाजार ब्लॉक में अपना आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।