Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाDussehra Celebrations Begin with Kalash Installation in Patarghat

कलश स्थापन के अवसर पर छाग की दी गयी बलि

पतरघट में गुरुवार को कलश स्थापना के साथ दशहरा पूजा की शुरुआत हुई। जीबछखंड क्षेत्र में विशेष पूजा अर्चना की गई, जिसमें विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ किया गया। भक्तों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 4 Oct 2024 12:45 AM
share Share

पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को कलश स्थापना के साथ दशहरा पूजा प्रारंभ हुआ। सुवह में डुगडुगी की आवाज सुनते ही लोगों ने पूजा अर्चना की तैयारी करने लगा। खासकर प्राय: जीबछखंड में कलश स्थापना के अवसर पर छाग की बली दी गई। पस्तपार थाना क्षेत्र के पस्तपार, रहुआ, जीरबा, सखुआ, ठाढ़ी दुर्गा मंदिर, पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा, पतरघट, विशनपुर, कहरा, धबौली , भद्दी, किशनपुर, पामा, मरनमा दुर्गा मंदिर एवं कपसिया, विशनपुर, जम्हरा, पस्तपार, धबौली, पामा सहित सभी जीबछखंड में कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ किया गया। तथा दीप प्रज्ज्वलित कर संध्या भजन कीर्तन प्रारंभ की गई। श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्र व्रत रखते भक्तिमय माहौल में पूजा अर्चना किये जाने से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें