Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाDurga Puja Mahashtami Celebrations with Nisha Bali in Patarghat

देवी की प्रतिमा में नयन पड़ते ही खुला पट, उमड़े भक्त

पतरघट में महाष्टमी के दिन सभी दुर्गा मंदिरों में निशा बलि के साथ मां दुर्गा की पूजा की गई। भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही और मंदिरों को सजाया गया। दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मां की जागरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 11 Oct 2024 12:41 AM
share Share

पतरघट। प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिर में महाष्टमी के दिन गुरुवार को निशा बलि के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा में नयन परतें ही मध्य रात्रि में पट खुला। पट खुलते ही मां दुर्गा की उदघोष से इलाका गुंजायमान हुआ। वहीं क्षेत्र के सभी जीबछखंड में महाष्टमी के अवसर पर छाग की बलि दी गई। पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा, मरनमा, पतरघट, विशनपुर, कहरा, धबौली, पामा, भद्दी, सुरमाहा किशनपुर, पस्तपार थाना क्षेत्र के पस्तपार, जीरबा, रहुआ, सखुआ, ठाढ़ी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा में नयन परतें ही मईया का दरबार में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। सभी दुर्गा मंदिर में पूजा पंडाल को सजाते लाइटिंग की व्यवस्था सुदृढ़ कर आकर्षक बनाया गया है। उसके आलावा दो दिवसीय मेला के लिए दुकान सज चुका है। कई मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौड़ पर मईया जागरण की कार्यक्रम है। मेला में विधि-व्यवस्था सहित हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार एवं पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव अपने अपने थाना क्षेत्र के मेला में पुलिस की तैनाती कर रखा है। आज सभी दुर्गा मंदिर में मन्नत पुरी होने वाले श्रद्धालुओं द्वारा काफी संख्या में छाग की बलि प्रदान की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें