भक्तिभाव में पूजा के साथ नवरात्र संपन्न
पतरघट में दशहरा पूजा का दस दिवसीय समारोह शनिवार रात मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ समाप्त हुआ। प्रखंड में 15 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेला आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने भावुकता...
पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दस दिवसीय दशहरा पूजा शनिवार की देर रात्रि मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के साथ सम्पन्न हुआ। प्रखंड क्षेत्र के 15 जगहों पर दो दिवसीय आयोजित मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम मईया जागरण के साथ सम्पन्न हुआ। पतरघट थाना क्षेत्र के पतरघट, मरनमा, गोलमा, विशनपुर, कहरा, धबौली, पामा, सुरमाहा किशनपुर, भद्दी, पस्तपार थाना क्षेत्र के पस्तपार, ठाढ़ी, रहुआ, जीरबा, सखुआ के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में स्थानीय लोगों के सहयोग से मां दुर्गा की प्रतिमा का कलश स्थापना के साथ दसों दिन भक्तिमय माहौल में दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। तथा प्रशासनिक निर्देश का अनुपालन करते मेला का आयोजन किया गया। सभी दुर्गा मंदिर को मेला कमिटी द्वारा पूजा पंडाल एवं मंदिर को सुदृढ़ लाइटिंग सिस्टम से सजा कर आकर्षक बनाया गया था। शनिवार की रात श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा सहित सभी देवी-देवताओं को नदियों पोखरों तथा जलाशयों में अश्रुपूर्ण आंखों से विसर्जित किया गया। विसर्जन के दौरान पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार, पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव पुलिस बल के साथ के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुस्तैद थें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।