विसर्जन के साथ दशहरा पर्व का समापन
सलखुआ में कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। कनरिया थाना क्षेत्र के कठडूमर और दह गांव में नौ दिनों तक पूजा के बाद ग्रामीणों ने नम आंखों से मां को विदाई...
सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में विभिन्न जगहों पर आयोजित हुई मेला को रविवार की शाम और सोमवार को प्रतिमाओं का विसर्जित कर दिया गया। मालूम हो कि कनरिया थाना क्षेत्र के कठडूमर और दह गांव में नौ दिनों तक मां दुर्गा के पूजन के बाद रविवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद मेला का समापन हो गया। कठडूमर और दह में रविवार की सुबह देवी प्रतिमा को गाजे-बाजे और शहनाइयों के धुन पर मां शेरावाली को नम आंखों से ग्रामीणों ने विदाई दिया। विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु विसर्जन में कनरिया थानाध्यक्ष अमरज्योति दल-बल और मेला कमिटी अध्यक्ष संजीव कुमार यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कड़ी मुस्तैदी के साथ डटे रहे।
वहीं चिरैया थाना अंतर्गत सोमवार को कबीरा-धाप बाजार में मां देवी की प्रतिमा को मां दुर्गा की जयजयकारे के साथ मंदिर के बाहर निकालकर शहनाई और मृदंग ताल पर मंदिर की परिक्रमा कर बाजार के मुख्य रास्ते होते हुए कोसी मुख्य नदी में मां दुर्गा को नम आंखों से विदाई दिया। शांति माहौल बनाये रखने हेतु चिरैया थाना की पुलिस और मेला कमिटी के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, पांडव यादव, शर्वदेव महतो, मुरारी यादव, शशिभूषण महतो, गंगाराम महतो, राजीव कुमार, डॉ अरविंद चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता ने डेंगराही-चिरैया के मुख्य रास्ते होकर कोसी नदी डेंगराही घाट पर विसर्जन कर मेला को संपन्न कराके राहत की सांस लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।