Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDinesh Kumar Reviews Revenue Implementation via Video Conferencing in Saharsa

आयुक्त ने राजस्व कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

सहरसा में प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने ऑनलाइन म्यूटेशन, भू राजस्व संग्रहण और सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण पर तेजी से कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 18 Oct 2024 02:10 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, नगर संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान ऑनलाइन, म्यूटेशन,परिमार्जन,एलपीसी ,जमाबंदी सत्यापन,जमाबंदी में आधार सीडिंग,सरकारी भूमि की ऑनलाइन एंट्री,अभियान बसेरा, ई मापी, भू राजस्व संग्रहण आदि के संदर्भ में जिलावार समीक्षा की गई और कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया ।ऑनलाइन म्यूटेशन की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा अधिकाधिक शेष लंबित मामलों को आगामी बैठक से पूर्व निष्पादित करने का निर्देश दिया गया ।सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण से संबंधित शेष निष्पादित मामलों में से उन मामलो को छोड़कर जो न्यायालय वाद अंतर्गत समाहित है,शेष मामलों में से अधिकांश मामलों में नवंबर माह तक अंतिम आदेश पारित करने के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया ।भू लगान संग्रहण समीक्षा क्रम में सभी संबंधित जिलों को नवंबर माह तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लगभग दो तिहाई उपलब्धि के लिए निर्देशित किया गया है।अभियान बसेरा की वर्तमान संचालन स्थिति समीक्षा क्रम में नियमानुसार सभी पात्र लाभुको को निर्धारित माप की भूमि उपलब्ध कराने एवं आवश्यकतानुसार उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया । समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिला समाहर्ता,अपर समाहर्ता,भूमि सुधार उप समाहर्ता कोर्ट से संबंधित लंबित वादों, भू समाधान पोर्टल पर लंबित आवेदनों को यथाशीघ निष्पादित करने का निर्देश दिया गया ।प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा संबंधित अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता को नियमित रूप से अंचल कार्यों की समीक्षा,पर्यवेक्षण एवं कार्यों में अपेक्षित तेजी लाने निमित सुधारात्मक कारवाई का निर्देश दिया गया है।सभी संबंधित अंचलाधिकारी को ऑनलाइन सेवाओं के संदर्भ में लंबित मामले किसी भी परिस्थिति में लगभग दो प्रतिशत से अधिक नहीं रहे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।सभी संबंधित अंचलाधिकारी को बैठक में दिए गए निर्देशों के सम्यक अनुपालन का निर्देश दिया गया है। निर्देश अनुपालन में शिथिलता के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी।मौके पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी,अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ,प्रभारी पदाधिकारी राजस्व,डीसीएलआर सदर/सिमरी बख्तियारपुर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें